बच्चे सुबह उठकर करें पढ़ाई, प्राप्त होगा लक्ष्य : बीडीओ
छात्राओं के बीच एफएलएन किट का किया गया वितरण
हिसुआ. नगर पर्षद के प्रोजेक्ट एमपीएस कन्या इंटर विद्यालय में छात्राओं के बीच फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमेरेसी (एफएलएन) किट का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बीडीओ देवानंद कुमार सिंह के हाथों किट का वितरण किया गया. उन्होंने छात्राओं को उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि उनके मूलभूत साक्षरता व संख्यात्मकता के विकास के लिए किट दिये जा रहे हैं. छात्र-छात्राएं सुबह पांच बजे से उठकर पढ़ाई करें. उन्हें उनके लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी. स्वस्थ तन-मन के साथ अध्ययन का काम करना जरूरी है. उन्होंने छात्राओं को इसका संकल्प दिलाया. उन्होंने अपने विधार्थी जीवन एवं नौ सेना सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए ज्ञान बोध कराया. मंच संचालन कर रहे डाॅ राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के द्वारा बार-बार शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए किये जाने वाले शैक्षणिक प्रयोगों की जानकारी दी. प्रधानाचार्य मोहम्मद इम्तेयाज अहमद ने भी छात्राओं को प्रेरित किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका, मुख्य लेखापाल मनोज कुमार आदि शामिल थे. बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद की ओर से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किट उपलब्ध कराया गया है. इसमें एक बैग में डिक्शनरी, सामान्य ज्ञान, बुद्धिमता परीक्षण, औजार बाक्स, उतर पुस्तिका, कलम आदि उपलब्ध करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है