13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भट्टबिगहा में घर के कमरे में पंखे से लटकता मिला युवक का शव

पंचायती में प्रेमी-प्रेमिका को कर दिया गया था अलग

सिरदला़ थाना क्षेत्र के भट्टबिगहा गांव स्थित एक घर के कमरे में पंखे से लटकता युवक का शव हालात में पुलिस ने बरामद किया. शव पंचनामा से पूर्व नवादा एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर कमरे व शव की बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक नमूना संग्रह किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक युवक की पहचान भट्टबिगहा निवासी बुधन मिस्त्री के 22 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गयी है. ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार, मृतक युवक शादीशुदा था. बावजूद गांव की ही एक अन्य युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले युवक अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया था. इसके बाद युवक के परिजनों ने दोनों को जयपुर से बरामद कर गांव वापस लाया था. इसके बाद ग्रामीणों की पंचायत बुलायी गयी और दोनों को हिदायत देकर अलग-अलग कर दिया गया था. इसके बाद से ही युवक बुझा-बुझा और गुमसुम रह रहा था. शनिवार को युवक अचानक कमरे में बंद हो कर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. युवक का शव कमरे की छत में लगे पंखा में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला. शव को पुलिस ने बरामद किया. इस बीच काना- फुंसी में युवक द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने की बात दबी जुबान से होती रही. घटना के बाद से परिजन स्तब्ध है, जुबान बंद है. लेकिन, आंखों से बहते आंसू पूरी घटना को बयां करते दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें