गोविंदपुर में डायरिया से 12 लोग बीमार
गोविंदपुर में डायरिया का प्रकोप फैलने से बीमार हो रहे लोग
गोविंदपुर. गोविंदपुर में डायरिया का प्रकोप फैलने से कई लोग बीमार हो गये हैं. स्वास्थ्यकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उनका इलाज किया. इसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बने रहने के कारण उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर में चल रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशिकांत कुमार ने बताया कि मुखिया ने मुझे सूचना दी कि उनकी पंचायत के वार्ड नंबर छह नाई टोले में डायरिया से कई लोग ग्रसित हो चुके हैं. सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंची. इसमें चिकित्सक कुमारी अन्नपूर्णा, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, पराचारी विनोद कुमार सहित शामिल थे. जांच के दौरान 12 लोग डायरिया से ग्रसित पाये गये. इसमें दो लोग 39 वर्षीय प्रवेश शर्मा व 16 वर्षीय रागिनी कुमारी की स्थिति खराब रहने के कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर समुचित इलाज किया जा रहा है. बाकी बचे अन्य लोगों को घर पर ही पर्याप्त मात्रा में दवाइयां देकर इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है