15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की जनउपयोगी योजनाओं को धरातल पर लाएं : प्रभारी मंत्री

जिला प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

नवादा कार्यालय. जिले में सरकार की जनउपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारें. उक्त बातें पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कही. जिला प्रभारी मंत्री जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये गये कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान बताया गया कि जिले में तीन लाख 78 हजार 954 छात्र-छात्राओं का एडमिशन कराया गया है. वहीं, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय छात्रावास, असैनिक कार्य, समावेशी शिक्षा, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, पीएम पोषण योजना, शिक्षक नियुक्ति के बारे में विस्तार से आंकड़ों के साथ जानकारी दी गयी. मंत्री प्रेम कुमार ने डीइओ को संस्थानों के बेहतर संचालन का निर्देश दिया. बैठक में मंत्री ने मनरेगा के तहत मजदूरों को सौ दिनों का काम देना सुनिश्चित करने को कहा. पलायन को रोकने के लिए रोजगार बढ़ने पर भी जोर दिया. अनाज आपूर्ति सही से हो इसके लिए जनवितरण दुकानों की लगातार मॉनेटरिंग करने का निर्देश दिया. पौधारोपण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा पर्यावरण एवं वन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि 2024-25 में विभागीय पौधारोपण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा किया गया है. ककोलत जलप्रपात फेज-02 के अंतर्गत चिल्ड्रेन पार्क, सीढ़ियों का सुदृढ़िकरण कार्य, रेलिंग, घेरान, लकड़ी का पुल आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है. वेंडिंग जोन का कार्य प्रगति पर है. खुरी जैव विविधता पार्क नवादा, बुधौल पार्क नवादा, हरित वाटिका पार्क (विजय बाजार) नवादा, हरिश्चंद्र स्टेडियम पार्क आदि के बारे में काम चल रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्था में करें सुधार स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सीएस ने बताया कि नियमित टीकाकरण लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत किया गया है. सभी पीएचसी व अस्पतालों में दवा, चिकित्सक अन्य कर्मियों की व्यवस्था है. बेड की उपलब्धता, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सक, कर्मी व ब्लड बैंक की स्थिति आदि के बारे में बताया गया. मंत्री ने सीएस को स्वास्थ्य व्यवस्था में और भी सुधार लाने कहा. सरकारी अस्पतालों में आधारभूत सुविधाएं रहनी चाहिए. शिकायत का मौका नहीं मिले. इसका भी ख्याल रखेंगे. उन्होंने सिविल सर्जन को लगातार अस्पतालों में विजिट करने का सख्त निर्देश दिया. विभिन्न विभागों की हुई समीक्षा बिजली विभाग से संबंधित समीक्षा में कार्यपालक अभियंता से निर्वाण बिजली वितरण करने को कही गयी. मंत्री ने विभाग की समस्याओं को सुना तथा समाधान के बारे में पूछ-ताछ की. जिला कृषि पदाधिकारी को समयानुसार बीज का वितरण करने को कहा एवं कृषि से संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी ली. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पीएचइडी, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण, सहकारिता, कृषि, लघु जल संसाधन, योजना, राजस्व, आपदा, उर्जा, पथ निर्माण, मद्य निषेध, लघु सिंचाई, भू-अर्जन, परिवहन आदि विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने डीएम को सभी योजनाओं से संबंधित अध्ययन व समीक्षा करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी लगातार फिल्ड वर्किंग करें, तभी कार्याें में सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाएं और लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूर्ण करें. बैठक में जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें