Nawada News : 25.42 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य

Nawada News : 10 अगस्त से फाइलेरिया बचाव के लिए दवा सेवन अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 3:23 AM

Nawada News : 10 अगस्त से फाइलेरिया बचाव के लिए दवा सेवन अभियान नवादा कार्यालय. फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान 25 लाख 42 हजार लोगों को फाइलेरियारोधी दवा सेवन के लिए लक्षित किया गया है. लोगों को दो प्रकार की दवाएं दी जायेंगी, जिसमें अल्बेंडाजोल और डीइसी शामिल हैं. जिले के सभी 14 प्रखंडों में दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा. इसकी जानकारी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आफताब कलीम ने स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था सीफार की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में आयोजित मीडिया ब्रीफिंग के दौरान दी. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल ने अभियान को लेकर सभी तैयारियों के लिए सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं.

Nawada News : युवा फाइलेरिया से बचाव जरूर करें

डॉ आफताब कलीम ने कहा कि सभी लोग फाइलेरिया मुक्त समाज के निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान दें. फाइलेरिया का संक्रमण हाथी पांव के रूप यह दिखता है. ऐसा देखा गया है कि कई युवा फाइलेरिया की गिरफ्त में हैं. हाथी पांव एक प्रकार की विकलांगता को जन्म देता है. इससे ग्रसित युवा सही प्रकार से जीविकोपार्जन में असमर्थ होते हैं. आर्थिक उत्पादकता में कमी और सामाजिक अलगाव के शिकार होते हैं. इसीलिए, युवाओं और बच्चों को फाइलेरियारोधी दवा सेवन अवश्य करनी चाहिए. 10 अगस्त से चलने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत खुद भी फाइलेरिया रोधी दवा खाएं और परिजनों के साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी दवा सेवन के लिए प्रेरित करें. दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की ओर से दवा का सेवन करना है. दो वर्ष से कम, गर्भवती और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को दवा का सेवन नहीं करना है.

Nawada News : हर स्वस्थ्य व्यक्ति करें दवा का सेवन

वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी कुमार जय ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवाएं फाइलेरिया बीमारी की नहीं, बल्कि बचाव की दवा है. इसे हर स्वस्थ व्यक्ति को खाना चाहिए. स्थानीय आशा कर्मियों या आंगनबाड़ी सेविकाओं की ओर से लोगों को घर-घर पहुंचकर दवा खिलाई जायेगी. स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से उम्र और लंबाई के अनुसार दवाई खिलायी जायेगी. पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क का भी मिल रहा सहयोग फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दवा सेवन कराने के लिए फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क का भी सहयोग मिलेगा. हिसुआ प्रखंड से फाइलेरिया पेशेंट नेटवर्क समूह के सदस्य नवल किशोर सिंह ने बताया कि उन्हें काफी लंबे समय से फाइलेरिया है. हाथी पावं के कारण उनकी जीविकोपार्जन की क्षमता घट गयी. वे लंबे समय तक काम करने या दौड़ भाग करने में असक्षम हो गये. इस हाथी पांव की वजह से वह कई जगहों पर जीविकोपार्जन के लिए नहीं जा सके. वह कहते हैं कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के दौरान वह अपने गांव के सभी युवाओं को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराने के लिए प्रेरित करेंगे. सीफार की जिला समन्वयक शैली सिंह ने बताया कि जिले में गंभीर हाथीपांव मरीजों के लिए विकलांगता सर्टिफिकेट भी बनाया जा रहा है. मीडिया ब्रीफिंग के दौरान फाइलेरिया विभाग से कुमार जय, पीरामल से मोहम्मद आरिफ, सीफार से शैली सिंह एवं फाइलेरिया पेशेंट समूह के फाइलेरिया मरीज व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version