पिता को खोने के बाद नवादा के तौसीफ ने खेल में पाया नया जीवन, भारतीय टीम के लिए हुआ चयनित

जॉर्डन में 14 से 26 जुलाई तक 18वीं जूनियर एशियन पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप होगी. इस चैम्पियनशिप में खेलने के लिए भारतीय टीम के साथ खेलने के लिए बिहार के नवादा के शेख टोली मोहम्मद तौसीफ का भी चयन हुआ है

By Anand Shekhar | July 8, 2024 7:52 PM
an image

Nawada News: नवादा का बेटा एक बार फिर से खेल के क्षेत्र में तहलका मचाने के लिए भारतीय टीम में शामिल होकर विदेश में खेलने जा रहा है. जी हां, नवादा की बड़ी दरगाह, शेख टोली के मोहम्मद तौसीफ रसूल को नेशनल टीम का हिस्सा बनाया गया है. तौसीफ पहली बार भारतीय हैंडबॉल टीम में शामिल होकर अम्मान जॉर्डन खेलने जायेगा. 14 से 26 जुलाई तक अम्मान जॉर्डन में आयोजित 18 वीं जूनियर एशियन पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में नवादा जिले के खिलाड़ी तौसीफ रसूल का चयन भारतीय टीम में किया गया है. बिहार का एकमात्र खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हुआ है.

पिता को खोने के बाद खेल के लिए हुआ समर्पित

पिता को खोने के बाद तौसीफ ने जब से होश संभाला तब से पढ़ाई के साथ-साथ खेल को चुना. राष्ट्रीय कोच और रेफरी संतोष कुमार वर्मा बताते हैं कि नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में लगातार तीन साल तक प्रैक्टिस किया. इसके बाद उनका चयन पटना में बिहार सरकार द्वारा संचालित एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र में हुआ और लगातार खेलते रहे. पिछले साल 2023 में उनका चयन भारत सरकार द्वारा संचालित खेलों की सबसे बड़ी सरकारी संस्था भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में हुआ. जहां उन्हें आवास, भोजन, पढ़ाई और कोच की सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिल रही है. इसी दौरान उनका चयन भारतीय टीम में हुआ.

तौसीफ रसूल कहते हैं कि पिता के न रहने के बावजूद मेरे इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय मेरे बहनोई साबिर हुसैन और बड़े भाई फैज रसूल उर्फ ​​विक्की को जाता है. वे कहते हैं कि मैंने जीवन में बहुत दुख देखे हैं. यह सब सहकर आज मुझे सफलता की सबसे ऊंची ऊंचाइयों पर पहुंचने का मौका मिला है. इस तरह मैं अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन करूंगा.

Also Read: MLA श्रेयसी सिंह का ओलंपिक के लिए चयन, पेरिस में लगायेंगी निशाना, बिहार से चयनित पहली प्लेयर

जिले के सीनियर खिलाड़ियों का मिला है साथ

तौसीफ रसूल को यहां तक ​​पहुंचने में नवादा जिले के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने मदद की है, जिनमें एनआईएस कोच संजीव कुमार, साउथ एशियन गेम्स के पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लकी, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच श्याम सुंदर कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार खुशबू कुमारी आदि शामिल हैं. तौसीफ रसूल यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलकर जब वापस लौटेंगे तो उन्हें बिहार सरकार की ओर से नौकरी भी दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें खेल छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. चयन के बाद उन्हें भारत के खेल मंत्री के साथ चाय पार्टी करने का मौका मिला.

Also Read: नीट पेपर लीक मामले में 4 आरोपियों की रिमांड चार दिन बढ़ी, चिंटू गया जेल, संजीव मुखिया की तलाश जारी

खेल मंत्री सहित अन्य लोगों ने दी शुभकामनाएं

तौसिफ के चयन पर बिहार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रन शंकरन, निदेशक पंकज राज, बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार, संगठन के महासचिव राणा प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रिमझिम कुमारी, संयुक्त सचिव विक्की कुमार, नवादा के हैंडबॉल पदाधिकारी डॉ. अनुज कुमार, डॉ. आर.पी. साहू, अलखदेव प्रसाद यादव, शिवकुमार प्रसाद, रामविलास प्रसाद, श्रवण कुमार वर्णवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कुमार, सुमन कुमार, नीतीश कुमार, गौरव कुमार आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं

Exit mobile version