मेसकौर. प्रखंड के 100 नियोजित शिक्षकों को सोमवार को राज्यकर्मी का दर्जा मिल गया है. इसके लिए आज दूसरे दिन भी बीआरसी में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीइओ की देखरेख में बीपीएम चंदन कुमार ने सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों नियुक्ति पत्र प्रदान किया. जिन नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास कर लिया, उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिल गया. अब से यह विशिष्ट शिक्षक कहलायेंगे. बीपीएम चंदन कुमार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि नियोजित शिक्षक अब सक्षमता परीक्षा पास कर राज्यकर्मी बन गये हैं. रविवार को एक से पांच क्लास तक पढ़ाने वाले 155 नियोजित शिक्षकों को बीइओ नौशाद अहमद ने विशिष्ट शिक्षक के लिए नियुक्ति पत्र दिया था. इस तरह मेसकौर प्रखंड के 255 नियोजित शिक्षक अब राज्यकर्मी बन गये है. मौके पर बीआरपी प्रभात कुमार, बीरेंद्र रविदास, सुरेश विश्कर्मा, शिक्षक सर्वेश कुमार गौतम, आनंदी पासवान, आशुतोष कुमार, विद्याभूषण कुमार, सम्पूर्णनानंद कुमार, मंटू कुमार, दिलीप कुमार, कविता कुमारी, अंजलि कुमारी, रिंकू कुमारी, कामिनी कुमारी सहित शिक्षा विभाग के नियुक्ति पत्र प्राप्त करनेवाले विशिष्ट शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है