हिसुआ. सोमवार को हिसुआ के छठ घाटों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया़ इस दौरान विधायक नीतू कुमारी, इओ अतीश रंजन, मुख्य पार्षद पूजा कुमारी, उपमुख्य पार्षद टिंकू कुमार सहित कई पार्षद व समाजसेवी शामिल थे़ टीम ने सबसे प्रसिद्ध छठ घाट तमसा नदी घाट का निरीक्षण कर व्यवस्था पर मंथन किया. व्यवस्था पर विधायक, मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद पार्षदों व समाजसेवियों ने कई सुझाव दिये. इओ अतीश रंजन ने लोगों से बताया कि नगर पर्षद की ओर से तमसा नदी के तट पर व्यापक इंतेजाम किये जा रहे है. नप के कर्मी और सफाईकर्मियों की टीम दिन-रात लगी है. घाट पर लगभग सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. रास्तों की भराई, रौशनी, पानी, शेड, कंट्रोल रूम, कपड़े बदलने के लिए केबिन, ध्वनि सहित अन्य काम को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है. तमसा तट के अलावा अन्य छठ घाटों पर भी समुचित व्यवस्था की तैयारी है. जेसीबी मशीन, घास कटिंग मशीन सहित कर्मी भेजकर काम को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पहल, आम राय और सुझाव से इस साल बेहतर व्यवस्था की गयी है. विदित हो कि छठ पर्व से पहले मुख्य पार्षद पूजा कुमारी और उपमुख्य पार्षद टिंकू कुमार चौधरी ने इओ को व्यवस्था का सुझाव पत्र लिखा था. बनेंगे तोरण द्वार और सेल्फी प्वाइंट, क्रमबद्ध सजेंगी दुकानें.
इओ ने बताया कि तसमा तट पर मुख्य रास्ते पर तोरणद्वार बनेंगे. मार्गों में रोशनी की व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालुओं व युवाओं के लिए तीन सेल्फी प्वाइंट और संदेश लिखने के लिए सफेद बोर्ड लगाये जायेंगे. कपड़ा बदलने के लिए चार केबिन, पीने के पानी के लिए क्रमवार नलें आदि लगेंगे. कंट्रोल रूम, ध्वनि विस्तारक यंत्र लगेंगे. दुकाने क्रमबद्ध रूप से लगायी जायेंगी. इसके लिए बैरिकेडिंग की जायेगी. मौके पर उपप्रमुख पुकार सिंह, पार्षद शोभा देवी, पंकज सिंह, सुधीर कुमार, विनोद चंद्रवंशी, गया प्रसाद, उदय बाला, ज्योति कुमारी, समाजसेवी उपेंद्र उर्फ फूलो गुप्ता, शैलेश सक्सेना, सुबोध कुमार साहेब, धनंजय कुमार, नृपेंद्र नीपू, जेइ सुबोध कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी रजनीश कुमार गुलशन, कर्मी अशोक कुमार, पुरुषोत्तम, मुकेश कुमार, विक्की कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है