तेजस्वी राज ने जीता स्वर्णपदक
जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता
नारदीगंजण् जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में इंटर विद्यालय नारदीगंज के 10वीं कक्षा के छात्र तेजस्वी राज ने स्वर्ण पदक जीत कर जिला, प्रखंड के साथ परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है. तेजस्वी नारदीगंज प्रखंड के हंडिया निवासी संतोष कुमार का पुत्र है. इस अवसर पर इंटर विद्यालय नारदीगंज में प्रभारी प्राचार्य डाॅ कारू रजक की अध्यक्षता में तेजस्वी राज को सम्मानित किया गया. विद्यालय के शिक्षक नीरज कुमार, रूपेश कुमार व धनंजय कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया. कहा, यह कार्यक्रम जिले में दो दिवसीय होगा. नालंदा जिला जूनियर व सीनियर बुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2024 के फाइनल मैच में पहुंचा. जिले के हंडिया निवासी संतोष कुमार का पुत्र तेजस्वी राज ने खेल का प्रदर्शन करते हुए सवर्ण पदक विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है. यह इंटर विद्यालय नारदीगंज का 10वीं का छात्र है. हाल के दिनों में आयोजित जू-जिस्तु नेशनल चैंपियनशिप 2023-24 में 30 मार्च से दो अप्रैल 2023-24 में सहभागिता बनें. कहा कि विद्यालय के साथ प्रखंड व जिले का मान सम्मान को बढ़ाने के लिए खेल आगे भी जारी रहेगा. स्थानीय बुद्धिजीवियों ने शुभकामना देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है