नवादा लोकसभा सीट पर स्थानीय बनाम बाहरी की लड़ाई : तेजस्वी
पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नवादा में चुनावी सभा को किया संबोधित
सरकार बनने पर एक करोड़ युवाओं नौकरी देने की तेजस्वी ने कही बात बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और पैकेज देने की कही बात फोटो कैप्शन- सभा को संबोधित करते पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव. प्रतिनिधि, कौआकोल नवादा संसदीय क्षेत्र के गोविंदपुर विधानसभा अंतर्गत कौआकोल प्रखंड के बापू इंटर विद्यालय पाण्डेयगंगौट के मैदान में रविवार को राजद समर्थित महागठबंधन प्रत्याशी श्रवण कुमार के समर्थन में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व पूर्व मंत्री सह वीआइपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में वोटरों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार व देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं आप लोगों के पास मुद्दों की बात करने आया हूं. देश में बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, गरीबी आदि सबसे बड़ा दुश्मन है, लेकिन भाजपा सरकार इस पर बात नहीं करती है. वह इधर-उधर के मुद्दों पर बात कर लोगों का घ्यान भटका रही है. उन्होंने नवादा लोकसभा के प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को स्थानीय बताते हुए कहा कि इनके सांसद बनने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी, जबकि उन्होंने कहा कि नवादा में भाजपा हमेशा बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देती है, जो जीतकर दुबारा दर्शन नहीं देते हैं. बिहार में 17 साल से डबल इंजन की सरकार चल रही है. आप खुद से पूछिए कि आपके यहां कितना विकास हुआ है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम अपने साथ परिवर्तन का पत्र लेकर आये हैं. इसके तहत 15 अगस्त से ही सरकार बनने पर एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा व विशेष पैकेज आदि का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो 17 साल में नहीं कर पाये. वह हमने 17 महीनों में कर दिखाया है. हमने 17 महीना में पांच लाख सरकारी नौकरियां दी. परंतु मेरे हटने के बाद पेपर ही लीक होने लगा. वीआइपी सुप्रीमों मुकेश साहनी ने भी केंद्र एवं राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए स्थानीय प्रत्याशी श्रवण कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील लोगों से की. इसके पूर्व चुनावी मंच पर ही बाबा साहब की जयंती पर तेजस्वी व साहनी ने स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान, हिसुआ विधायक नीतू सिंह, प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी सह पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव की मौजूदगी में केक काटकर भारतरत्न डॉ आंबेडकर का जन्मदिन मनाया गया. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, महिला प्रकोष्ठ के रेणु सिंह आदि मौजूद थे.