दाह-संस्कार में शामिल होने जा रहे दामाद की ट्रैक्टर पलटने से मौत, छह घायल
नालंदा जिले के ओकनामां गांव का रहनेवाला था विजेंद्र यादव
वारिसलीगंज. थाना क्षेत्र की पैंगरी पंचायत स्थित बेलदरिया गांव निवासी 75 वर्षीय गेनौरी यादव के दाह-संस्कार में जा रहा ट्रैक्टर कुटरी मोड़ के पास पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, छह लोग घायल हो गये. मृत युवक की पहचान नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के ओकनामां गांव निवासी युगेश्वर यादव के 38 वर्षीय पुत्र विजेंद्र यादव के रूप में की गयी. सड़क दुर्घटना में मृत विजेंद्र यादव रिश्ते में मृतक गेनौरी यादव का दामाद बताया जाता है. वहीं, हादसे में घायल बेलदरिया गांव निवासी जख्मी साधु यादव को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पावापुरी रेफर कर दिया गया है. वहीं, बेलदरिया गांव निवासी सामो देवी, जीतु कुमार, रीता देवी, जुरवान चौहान, चांदनी कुमारी सहित अन्य लोग स्थानीय पीएचसी में इलाजरत हैं. इधर, सड़क दुर्घटना में हुई विजेंद्र यादव की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि घायलों के साथ विजेंद्र यादव को भी अस्पताल लाया गया. लेकिन, चिकित्सक विजेंद्र यादव को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि मृतक गेनौरी का शव गिरियक नदी में दाह-संस्कार के लिए दो वाहनों से जा रहा था. इस दौरान एक वाहन ट्रैक्टर सड़क दुर्घटना में पलट गया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, दूसरे वाहन जिसपर शव व लकड़ी आदि था, वह पूरी तरह सुरक्षित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है