तीन अवैध आरा मशीन पर जब्त

विशुनपुर, हरनारायणपुर व गोविंदपुर में वन विभाग की टीम ने की छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 4:33 PM
an image

गोविंदपुर.

गुरुवार को गोविंदपुर वन सीमा क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर, हरनारायणपुर व गोविंदपुर में अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों के चलने की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने छापा मारा. इस दौरान कई आरा मशीन सहित लकड़ी जब्त कर लिया. छापेमारी के दौरान आरा मशीन पर हड़कंप मच गया. वनपाल अरविंद रजक ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गोविंदपुर, विशुनपुर व हरनारायणपुर में बड़े पैमाने पर गैर लाइसेंसी अवैध आरा मशीनों का संचालन हो रहा है. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम ने नवादा व रजौली में अवैध आरा मशीनों पर छापेमारी की. मौके पर तीन अवैध आरा मशीनों का संचालन होता पाया गया. टीम ने सभी अवैध आरा मशीनों को उखाड़ कर विभागीय अभिरक्षा में लिया गया. मौके पर मिली लकड़ी को भी जब्त की गयी. अवैध आरा मशीन संचालकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version