धूमधाम से मनी श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ

हिसुआ विधायक नीतू कुमारी ने किया प्रसाद वितरण का शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 5:06 PM

प्रतिनिधि, नरहट. पावन नगरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर नरहट प्रखंड के छोटा शेखपुरा बाजार में नवयुवकों ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम में शामिल लोगों को तिलक लगाया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ हिसुआ कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी ने किया. विधायक मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थी. विधायक ने सब से पहले अपने हाथों से प्रसादी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की. युवकों ने हिसुआ नरहट पथ पर आ जा रहे, सभी वाहनों को रोक कर उनके आदर पूर्व प्रसाद दिया जा था. कार्यक्रम में श्री राम से जुड़े भक्ति गीत बजाये जा रहे थे. इससे पूरा माहौल भक्ति मय हो रहा था. जय श्रीराम जय-जय श्रीराम के जयघोष ने पूरा वातावरण भक्तिमय हो चला था. युवकों ने बाजार में जगह जगह पर भगवा झंडे भी लगाये थे. इस अवसर पर ग्रामीनों ने भी अपने अपने घरों में भगवा झंडा फहरा कर सनातनी होने का संदेश दिया. कार्यक्रम को लेकर युवाओं में उत्साह देखा गया. इस अवसर पर चंदन कुमार, शैलेंद्र सिंह, विजय चौधरी, विनोद चौधरी, गौतम कुमार, उमेश सिंह, भुना सिंह, रौशन कुमार, राजू कुमार, शिवा कुमार, वीरजु कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version