26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लोगों की मौत की खबर सुन शादी वाले घर में मचा कोहराम

कुंज गांव में तीनों मृतकों का शव पहुंचते ही उमड़ी लोगों की भीड़

तिलक समारोह में शामिल होकर लखीसराय से लौट रहे थे सभी लोग

सिकंदरा चौक पर हाइवा ने स्कॉर्पियो में मारी टक्कर

रोह़ जमुई में सड़क हादसे में तीन लोगों की हुई मौत की मनहूस खबर मंगलवार की सुबह जैसेे ही कुंज गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. चिख-पुकार सुन लोगों की भीड़ जुट गयी. हादसे में वीरेंद्र सिंह उर्फ बीरू सिंह, लोजपा नेता रमाकांत सिंह व अरुण सिंह की मौत हुई है. घटना के बाद परिजनों पर मानो, दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

तीनों शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से हर किसी का दिल दहल जा रहा था. सकरी नदी घाट पर तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया. घटना के बाद पूरे गांव में किसी के घर चूल्हा नहीं जला.

हादसे में चार लोग हुए घायल: जानकारी के अनुसार, कुंज गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री की शादी के पूर्व तिलक देने के लिए लखीसराय के अरमा गांव लोग गये थे. समारोह से लौटते समय सिकंदरा चौक पर शेखपुरा की ओर जा रहे बालू लदे हाइवा ट्रक ने स्काॅर्पियो में जबरदस्त टक्कर मार दी. घटना सुबह तीन बजे की है. हादसा इतना भयंकर था कि घटनास्थल पर वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरू और रमाकांत सिंह की मौत हो गयी. वहीं, वाहन पर सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. एक अन्य घायल अरुण सिंह की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. हादसे में अन्य घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मृतक अरुण सिंह का शव गांव पहुंच चुका है. रुदन-क्रंदन से गांव में कोहराम मचा है. अरुण सिंह के दो पुत्र और दो पुत्री है. बड़ी पुत्री की शादी अगले माह होने वाली थी. शादी वाले घर में मातम के बाद परिजन खासकर महिलाओं का बुरा हाल हो रहा था.

घटना के बाद पीड़ितों को विधायक ने दिया सांत्वना

स्थानीय विधायक मो कामरान ने पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. वहीं, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. विधायक मो कामरान सकरी नदी स्थित श्मशान घाट भी शवयात्रा में शामिल हुए. इसके अलावा भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जिला पार्षद विद्याभूषण केवट, कुंज पैक्स अध्यक्ष समीर कुमार मुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि प्रह्लाद राम, सुमन कुमार, अभिषेक कुमार, भगवान सिंह, सरपंच पति सुरेंद्र पासवान, उप सरपंच अनीता देवी, पूर्व मुखिया अनिरुद्ध सिंह, सर्जन राम सहित दर्जनों लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. इस घटना में घायल स्काॅर्पियो ड्राइवर महुली गांव निवासी वरुण यादव, विपिन सिंह, अशोक सिंह और कृपा शंकर गौरव का ईलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें