रजौली.
थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी से महज 500 मीटर दूर एक सूखे पेड़ में शराब से भरी लग्जरी वाहन टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक शराब से भरी कार को लेकर समेकित जांच चौकी पार करने की सोच रहा होगा. किंतु जांच चौकी पर वाहन जांच को देख पुनः झारखंड की ओर भागने में दुर्घटना हुई है. सड़क दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि पुलिस के भय से शराब लदे लग्जरी वाहन भागने के क्रम में दुर्घटना हुई है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि बीती रात बुधवार को लगभग 12:30 बजे जांच चौकी पर तैनात उत्पाद एसआइ पिन्टू कुमार व एसआइ सन्नी कुमार के द्वारा सूचना मिली कि एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. सूचना के आलोक में थाने में पदस्थापित एसआइ गौतम कुमार को पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस बलों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त कार संख्या डब्लूबी 06 1545 से 210 बोतल इम्पेरियल ब्लू नामक विदेशी शराब बरामद की गयी. जबकि दुर्घटनाग्रस्त कार व आसपास शराब के सैकड़ों बोतल टूटकर बिखरा हुआ था. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृत कार चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है. साथ ही कहा कि मृत कार चालक की पहचान अब तक नहीं हुई है. इसके कारण शव 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है. इस बीच अगर पहचान होती है, तो शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा. वहीं, जब्त शराब व दुर्घटनाग्रस्त कार को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है