26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा कैंपेन की हुई शुरूआत

डीएम ने दिलायी स्वच्छता की शपथ

नवादा कार्यालय. स्वच्छता ही सेवा पखवारे की शुरूआत डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने समाहरणालय परिसर से किया. स्वच्छता ही सेवा-2024 स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित है. यह अभियान आज से संपूर्ण जिले में चलाया जायेगा. इसमें सभी विभागों व संस्थाओं की सहभागिता होगी. 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा कैंपेन 14 सितंबर से एक अक्त्तूबर तक चलाया जायेगा. डीएम ने बताया कि हमें घर के अंदर ही नहीं घर के बाहर भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा. तन की स्वच्छता के साथ-साथ मन की स्वच्छता भी जरूरी है. तभी हम संपूर्ण स्वच्छ हो पायेंगे. स्वच्छता ही सेवा- 2024 के अंतर्गत तिथिवार गतिविधियां आयोजित की जायेगी. आयोजित होने वाली गतिविधियां 20 सितंबर को जिला, प्रखंड, ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता दौड़, साइक्लॉथॅन, स्वच्छता खेल प्रतियोगिता आयोजन- 21 सितंबर को विद्यालय स्वच्छता दिवस, चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता कॉलेजों में स्वच्छता बूथ क्लब की स्थापना. 22 सितंबर को गंगा नदी, सहायक नदी, तालाबों, नहर, आहर, पइन आदि जल श्रोतों की सफाई एवं एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा. 28 सितंबर को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित करना है. साथ ही ग्राम स्वच्छता उत्सव में गांव के लोगों, लोक कलाकारों, स्वच्छता कर्मियों द्वारा कला का प्रदर्शन व सम्मान समारोह का आयोजन होगा. दो अक्त्तूबर को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर स्वच्छता चैंपियन व विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करना है. स्वच्छ रखने का दिलाया जा रहा संकल्प गांव को संपूर्ण स्वच्छ बनाये रखने के लिए स्वच्छता शपथ दिलायी जा रही है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि साफ-सफाई के साथ-साथ सौंदर्यीकरण पर भी विशेष बल देने की आवश्यकता है. इस कार्यक्रम में एसडीओ सदर अखिलेश कुमार, गोपनीय प्रभारी, प्रभारी जिला स्थापना शाखा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर, प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी, कला व संस्कृति पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद नवादा, डीपीएम जीविका के साथ-साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें