नवादा में तीनों भाई एक साथ लापता, 35 करोड़ की ठगी का आरोप

वाराणसी-इलाहाबाद हाइवे के सर्विस लेन से लावारिस हालत में गाड़ी मिली

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:08 PM

प्रतिनिधि, सिरदला (नवादा)

उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर गांव की मेहरूनिशा नामक एक महिला ने सिरदला थाने में आवेदन देकर पति सहित तीन भाइयों के लापता हो जाने की शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, लापता तीनों भाइयों पर विभिन्न तरह से आमलोगों से 35 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस महकमा सहित सिरदला, रजौली, मेसकौर, नरहट व हिसुआ प्रखंड में हड़कंप मच गया है. एक साथ तीन सहोदर भाइयों के गाड़ी समेत अचानक लापता होने की शिकायत मिलते ही नवादा पुलिस अलर्ट हो गयी है. पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित विशेष टीम में शामिल रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार और सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम तीनों भाइयों की तलाश में में जुट गये हैं. पुलिस सूत्रों की मानें, तो शुरुआती जांच में पीड़ित महिला की शिकायत और टेक्निकल इनपुट में काफी भिन्नता पायी गयी. पीड़ित महिला के अनुसार, गाड़ी समेत तीनों लापता भाई पटना गये हुए थे, जबकि पटना शहर से पहले टोल प्लाजा पर जांच में गाड़ी समेत तीनों भाई पहुंचे ही नहीं हैं. सीडीआर के मुताबिक, तीनों भाइयों का लास्ट लोकेशन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पाया गया, जहां मोबाइल बंद हुआ था. हालांकि, वाराणसी पुलिस के मुताबिक, लापता तीनों भाइयों की गाड़ी रोहनिया थाना क्षेत्र में वाराणसी-इलाहाबाद हाइवे के सर्विस लेन से लावारिस स्थिति में बरामद हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version