येलो अलर्ट जारी, ठंड से बचने के लिए बरतें सावधानी

अधिकतम तापमान 20 डिग्री, न्यूनतम तापमान 08.6 डिग्री तक पहुंचा

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:45 PM
an image

नवादा नगर. जिले में पिछले चार दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सर्द पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. मौसम विभाग की मानें, तो जिला समेत आसपास के इलाके में शनिवार, रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. वहीं, जिले के इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. कहा है कि जिले में कोल्ड वेव चलने के आसार हैं. साथ ही कोहरा भी काफी देर तक छाया रहेगा. शीतलहर व ठंड की चपेट में पड़ कर नवादा जिले के लोग बड़ी मुसीबत झेल रहे हैं. रविवार की सुबह दृश्यता बहुत कम रही. कोहरे से आवागमन पर बुरा असर पड़ा. धूप लगभग 11 बजे निकली. इसके बाद कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार ने गति पकड़ी. इन दिनों सामान्यतः दिन निकलने के बाद ही बादलों की ओट से धूप के दर्शन हो रहे हैं. नौ किलोमीटर की गति से चल रही पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा रखी है. हालांकि, सोमवार से पारा बढ़ने का अनुमान है. लेकिन, पछुआ हवा ठंड बनाये रखेगी. रविवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री, न्यूनतम तापमान 08.6 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड से बचने के लिए लोग पैर से लेकर सिर तक गरम कपड़े पहने दिखे. बच्चों का अधिक ध्यान रख रहे अभिभावक: हालांकि, ठंड बढ़ने के बाद बच्चों का अभिभावक ज्यादा ख्याल रख रहे हैं. कमरे को गरम रखने के लिए हीटर से लेकर बोरसी व अलाव का उपयोग कर रहे हैं. शीतलहर के बीच कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या बदल दी है. रात से लेकर सुबह तक आसमान ने कुहासे की चादर ओढ़ रखी है. इससे पूरी रात और देर सुबह तक गरम कपड़ों से लोग लिपटे रह रहे हैं. सड़क पर वाहन कम चल रहे. ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री भी ठंड व कोहरे से परेशान रहे. ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अपने स्तर से अलाव जलाकर शरीर को गर्म करते दिख रहे हैं. ठंड व कोहरे की वजह से मजदूर समय पर घर से नहीं निकल पा रहे. ठंड का असर बाजार पर भी देखा जा रहा है. सुबह दुकानें लेट से खुल रही हैं.शाम को दुकानें छह से सात बजे के बीच ही बंद हो जा रही हैं. ठंड के कारण सफर करने से परहेज कर रहे लोग, बस स्टैंड सूनाशीतलहरी व ठंड का असर शहर के बिहार बस स्टैंड, तीन नंबर बस स्टैंड, बुधौल बस स्टैंड व सरकारी बस स्टैंड में भी दिखा. आम दिनों की तुलना में आधे से भी कम यात्री इन बस स्टैंडों में नजर आये. कई वाहनें आधे से भी कम सवारियों को लेकर गंतव्य जगहों की ओर रवाना किया गया. यात्रियों के इंतजार में वाहनों को आम दिनों की तरह ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ा. यही स्थिति रेलवे स्टेशन पर दिखी. वहीं यात्री यात्रा करते दिखे, जिनको जरूरी काम पर जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version