छह महीने में दूसरी बार विकास को गति देने के लिए सीएम पहुंचेंगे नवादा
10 फरवरी को सीएम के आगमन की तैयारी में पुलिस प्रशासन
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Nawada-landmark-1-1024x683.jpg)
नवादा कार्यालय. जिले में विकास कार्यों की प्रगति को गति देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह महीने के अंदर दूसरी बार नवादा पहुंच रहे हैं. पूर्व से घोषित प्रगति यात्रा के दौरान 10 फरवरी को मुख्यमंत्री जिले में होने वाले विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे. वहीं, करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. जानकारी हो कि नवादा जिले में पिछले 29 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ककोलत के नये स्वरूप का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. ककोलत जलप्रपात को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने को लेकर किये गये निर्माण कार्य के बाद यहां की सुंदरता देखते बन रही है. सैलानियों का जमावड़ा अब ठंड में भी देखने को मिला है. ककोलत जलप्रपात के नये स्वरूप में कई सुविधाओं का विस्तार किया गया है. प्रगति के तेज गति का प्रभाव ककोलत जलप्रपात क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. आसपास के लोगों को बढ़ते हुए पर्यटन से काफी आर्थिक लाभ पहुंच रहा है. संभव है कि इस बार गर्मी में ककोलत अपने रिकाॅर्ड स्तर पर पर्यटकों को समेटने में सफल होगी. प्रगति यात्रा की तैयारी जोरों पर जिले में प्रगति यात्रा सफलतापूर्वक हो, इसके लिए डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान के अलावा जिला प्रशासन के सभी आलाअधिकारी पूरी तरह से जुटे हुए दिख रहे हैं. विभिन्न कार्यक्रमों में अलग-अलग स्थान पर व्यवस्था संभालने के लिए अधिकारियों की चुस्त-दुरुस्त टीमों को तैनात किया गया है. लगाये जाने वाले विभिन्न स्टालों और कार्यक्रमों की गतिविधि सही रूप से संचालित हो, इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी है. तैयारी में जिला प्रशासन के अलावा एनडीए के नेता भी जुटे हुए हैं. आयोजन में कहीं कोई त्रुटि नहीं रह जाए, इसको लेकर बार-बार मॉनीटरिंग की जा रही है. जिला अतिथि गृह का भी हो रहा रंग-रोगन, दुल्हन की तरह सज रहा शहर पटना की ओर से नवादा में प्रवेश करने वाली सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को हटाकर कई स्थानों पर शानदार पेंटिंग आदि बनायी गयी हैं. आइटीआइ के आसपास वाले सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण को हटाकर, पूरे रास्ते में पोल पर लगे विभिन्न विज्ञापन के बोर्ड आदि को हटा दिया गया है. शहर के अंदर बने जिला अतिथि गृह को पूरी तरह से रिनोवेट किया जा रहा है. आकर्षक पेंटिंग के अलावा साफ-सफाई और बागवानी आदि को बेहतर बनाया जा रहा है. इसी प्रकार से समाहरणालय के डीआरडीए भवन को भी रिनोवेट किया जा रहा है. स्टॉल पर दिखेगी प्रगति की झलक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान गोविंदपुर के सरकंडा के पास महाबरा गांव में ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग और लघु सिंचाई प्रमंडल के स्टाल लगाये जायेंगे. जबकि रजौली बहादुरपुर पंचायत के करिगांव में जीविका, ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला पंचायती राज विभाग, पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आइसीडीएस, कल्याण विभाग व सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला उद्योग केंद्र, जिला राजस्व कार्यालय, जिला शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग के स्टाल लगाये जायेंगे. इन विभागों के प्रगति के मॉडल को दर्शाया जायेगा. शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ तनवीर आलम ने कहा कि विभाग की ओर से समग्र शिक्षा अभियान व समावेशी शिक्षा से जुड़े मॉडल प्रस्तुत होंगे. पर्यावरण संरक्षण, आग से बचाव, जल जीवन हरियाली, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग से जुड़े हुए बच्चों के द्वारा बनाये गये मॉडल स्टॉल पर सजाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है