नये को जोड़ें व मृत मतदाताओं का नाम सूची से हटाएं : आयुक्त

आयुक्त ने रजौली विधानसभा क्षेत्र के बूथों व कार्यालयों का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:42 PM

रजौली/ नवादा. मगध रेंज के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने बुधवार को रजौली विधानसभा अंतर्गत रजौली व सिरदला के बूथों का भौतिक निरीक्षण किया. साथ ही सिरदला प्राथमिक विद्यालय जमुआय, आंबेडकर छात्रावास, आरटीपीएस काउंटर व अनुमंडल कार्यालय व एसडीपीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान एडीएम नवादा चंद्रशेखर आजाद, रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष व एसडीपीओ गुलशन कुमार भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान बूथों पर प्रतिनियुक्त बीएलओ को नये मतदाताओं को जोड़ने व मृत मतदाताओं को हटाने का निर्देश दिया. वहीं, सिरदला के सम्पत बिगहा गांव के एक जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया था, जिसको लेकर आवेदक ने लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी. आयुक्त ने बीएलओ को सख्त निर्देश दिया कि आपसभी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से मिलकर ही मतदाता सूची को अपडेट करें. उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम विशेष कर महिला व 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिकों का नाम जुड़वाने के लिए विशेष बल दिया़ सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान फाइलों के रख-रखाव को लेकर एक अलग कक्ष निर्माण करने को निर्देशित किया. इधर, आयुक्त ने रोह, वारसलीगंज के सभी सहायक निर्वाची अधिकारी के साथ बैठक कर अभिलेख की जांच व समीक्षा की. उन्होंने नवादा सदर डीसीएलआर के कोर्ट की भी समीक्षा की. बूथ का लिया जायजा: नवादा सदर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 365 व 243 का भी निरीक्षण मगध कमिश्नर ने किया. उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम विशेष कर महिला व 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिकों का नाम जुड़वाने के लिए विशेष बल दिया. उन्होने कहा कि चुनाव आयोग के तय समय के अनुसार वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम पूरा करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version