नवादा कार्यालय.
नवादा का बेटा एक बार फिर से खेल के क्षेत्र में तहलका मचाने के लिए भारतीय टीम में शामिल होकर विदेश में खेलने जा रहा है. जी हां, नवादा की बड़ी दरगाह, शेख टोली के मोहम्मद तौसीफ रसूल को नेशनल टीम का हिस्सा बनाया गया है. तौसीफ पहली बार भारतीय हैंडबॉल टीम में शामिल होकर अम्मान जॉर्डन खेलने जायेगा. 14 से 26 जुलाई तक अम्मान जॉर्डन में आयोजित 18 वीं जूनियर एशियन पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में नवादा जिले के खिलाड़ी तौसीफ रसूल का चयन भारतीय टीम में किया गया है. बिहार का एकमात्र खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हुआ है.पिता को खोने के बाद खेल के लिए हुआ सर्मपित:पिता को खो देने के बाद तौसीफ ने जब से होश संभाला पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी चुना. राष्ट्रीय कोच व रेफरी संतोष कुमार वर्मा बताते हैं कि नवादा के हरिशचंद्र स्टेडियम में लगातार तीन वर्षों तक प्रेक्टिस किया. इसके बाद बिहार सरकार द्वारा पटना में चलाये जा रहे एकलव्य ट्रेनिंग सेंटर में इसका चयन किया गया और लगातार खेल जारी रखा. इसके बाद पिछले वर्ष 2023 में इसका चयन भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे खेल की सबसे बड़ी सरकारी संस्था भारतीय खेल प्राधिकरण सेंटर में किया गया. जहां उन्हें रहने, खाने, पढ़ने व कोच की सुविधा बिल्कुल मुफ्त मिल रही है. इसी दौरान इनका चयन इंडियन टीम में किया गया. तौसीफ रसूल बताते हैं कि पिता के नहीं रहने के बाद भी मेरे इस मुकाम पर पहुंचने का योगदान मेरे जीजा साबिर हुसैन एवं बड़े भाई फैज रसूल उर्फ विक्की को देते हैं. वह कहते हैं कि जिंदगी में कई दुख देखे हैं. सबको झेलते हुए आज सफलता की सबसे उच्च ऊंचाइयों पर पहुंचने का मौका मिला है. मैं इस तरह से अपने जिले का नाम राज्य का नाम और देश का नाम ऊंचा करूंगा.जिले के सीनियर खिलाड़ियों का मिला है साथ:
तौसीफ रसूल को यहां तक पहुंचने में नवादा जिले के कई सीनियर खिलाड़ी, जिसमें एनआइएस कोच संजीव कुमार, साउथ एशियन गेम्स के मेडलिस्ट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लक्की, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच श्याम सुंदर कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार खुशबू कुमारी आदि शामिल है. तौसीफ रसूल इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता को खेल कर आते हैं तो बिहार सरकार द्वारा इन्हें नौकरी भी दिया जायेगा. साथ ही साथ स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप भी इन्हें दिया जायेगा. इनके चयन होने पर भारत के खेल मंत्री के साथ टी पार्टी का मौका मिला. साथ ही साथ बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण, निर्देशक पंकज राज, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंदन कुमार, संगठन के महासचिव राणा प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रिमझिम कुमारी, सहसचिव विक्की कुमार, नवादा से हैंडबॉल के पदाधिकारी डॉ अनुज कुमार, डॉ आर पी साहू, अलखदेव प्रसाद यादव, शिवकुमार प्रसाद,रामविलास प्रसाद, श्रवण कुमार बरनवाल, राष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कुमार, सुमन कुमार, नीतीश कुमार, गौरव कुमार आदि लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है