नवादा कार्यालय. लूट की योजना बनाते हुए अंतरजिला गिरोह के चार अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक अर्धनिर्मित मकान से दो कट्टे व एक कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में से दो शेखपुरा जिले के व दो पटना जिले के हाथीदह थाना क्षेत्र के बताया जाता है. मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने बताया है कि रूपौ थाना क्षेत्र के फुलडीह मोड़ के पास कनौलिया जाने के रास्ते में रात गश्ती के दौरान पुलिस ने एक अर्धनिर्मित मकान में कुछ संदिग्ध को देखा. इसके बाद संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर अपराधी इधर-उधर भागने लगे. मौके से पुलिस संदिग्ध लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो कट्धे व एक कारतूस बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार की है कि किसी लूट सहित अन्य आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंदौली गांव निवासी नवीन सिंह उर्फ गुहान सिंह के बेटे छोटू कुमार, अशोक सिंह के बेटे दिलखुश कुमार व पटना जिले के हाथीदह थाना क्षेत्र के औंटा गांव निवासी संजीत सिंह के बेटे सूरज कुमार, कृष्णा महतो के बेटे तुलसी कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपितों की आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही पुलिस एसडीपीओ पकरीबरावां के अनुसार अब तक जानकारी मिली है कि गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है. इसमें शेखपुरा व लखीसराय जिले की थाने में लूट, छिनतई, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं. छोटू तथा दिलखुश पर शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र में चार मामले दर्ज हैं. वहीं, सूरज पर लखीसराय जिले के बड़हिया थाने में एक दर्ज मामले की जानकारी प्राप्त हुई है. अन्य अपराधिक मामले की जानकारी ली जा रही है. गौरतलब है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी तथा अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, जो पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरी की घटना का पुलिस का उद्भेदन में अभी तक कोई अपेक्षित सफलता नहीं मिली है. ऐसे इस आपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस एक सफलता मान रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है