खलिहान में लगी आग, लाखों रुपये का धान जलकर हुआ राख

पड़रिया गांव में सोमवार की देर रात हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 10:44 PM

नारदीगंज. पड़रिया गांव में सोमवार की देर रात एक खलिहान में आग लग गयी. जिसके कारण लाखों रुपए का धान जलकर राख हो गया. बताया गया कि पड़रिया निवासी स्व बंगाली राम का पुत्र दिनेश राम गांव के किसानों का खेत पट्टा पर लेकर खेती करता है. इस वर्ष चार एकड़ जमीन मे धान का फसल लगाया था. खेत से फसल काटकर खलिहान में जमा किया था. सोमवार की देर रात आग लगने से सब जलकर राख हो गया. पीड़ित दिनेश राम ने बताया कि रात्रि के एक बजे तक सब ठीक था. उस समय हम खलिहान घूम कर देख लिए थे. एक बजे बाद खलिहान में आग लगी है. धान जलने पर फट फट की आवाज से जब नींद खुल तो देखे कि पूरा खलिहान धू-धू कर जल रहा है. तब हमने हल्ला कर गांव वालों को जगाया. लेकिन आग के तेज लपटें उठता देख ग्रामीण की हिम्मत भी ज़बाब दे दिया. तब ग्रामीणों ने नारदीगंज थाना को दूरभाष पर इसकी सूचना दिया. सूचना के उपरांत थाना द्वारा अग्निशामक गाड़ी को भेजा गया. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना से पीड़ित दिनेश राम के पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. इसके पूरा परिवार के साथ खाने की समस्या आ गई है. पीड़ित ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर क्षति पूर्ति की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version