चलती बस से गिरा किसान, कुचलने से हुई मौत, लोगों ने जाम की सड़क
राजगीर से दूध बेचकर घर लौट रहा था किसान
नारदीगंज. थाना क्षेत्र के राजगीर-बोधगया राजमार्ग-82 पर पंडपा मोड़ से उत्तर सौ मीटर की दूरी पर चलती बस से एक किसान गिर गया और कुचलकर उनकी मौत हो गयी. मृत किसान की पहचान नारदीडीह निवासी गौकरण सिंह उर्फ भोनू सिंह के 50 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह के रूप में की गयी है. घटना सोमवार की दोपहर की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. इस स्थान के अलावा राजगीर-बोधगया फोरलेन बाइपास शादिकपुर चौक पर भी सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. जाम के कारण तकरीबन तीन घंटे तक सड़क पर गाड़ियों का परिचालन बंद रहा. हादसे की खबर मिलते ही मृत व्यक्ति की पत्नी चुनचुन देवी, पुत्र शुभम, सौरव का रोते-राते बुरा हाल था. घटना की सूचना पर बीडीओ रंजीत कुमार, सीओ मो रईस आलम, थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी, एसआइ कमलेश कुमार, एसआइ धीरेंद्र पासवान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. काफी समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया. मुआवजा देने का आश्वासन बीडीओ ने बताया कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक मृतक के आश्रितों को सभी तरह की सहयोग राशि उपलब्ध करायी जायेगी. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. लोग कहते हैं कि नारडीडीह निवासी पप्पू सिंह अपने घर से सोमवार की सुबह में दूध बेचने के लिए राजगीर गये थे. वे दूध को होटल में देकर वापस बस से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच पंडपा मोड़ से उतर शो रुम के समीप चलती बस से सड़क पर गिर पड़े. सड़क पर गिरते ही बस का पिछला चक्का उनके सिर को कुचलते हुए हिसुआ की ओर चली गयी. फलतः पप्पू सिंह का दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना होते देख पुलिस प्रशासन व स्वजन को दिया. मृतका की पत्नी ने थाने में दिया आवेदन घटना की सूचना पर पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजय कुमार, भाजपा नेता नीतिनंदन सिंह, राजेश कुमार, धनन्जय सिंह, बिनोद सिंह, संजीत कुमार, विनय कुमार साव समेत अन्य लोगों ने मृतक के परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए दुःख प्रकट किया. वहीं, मृतक की पत्नी चुनचुन देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर चालक व खलासी पर कार्रवाई की मांग की है. बस चालक लापरवाही व तेजी से बस चला रहा था, जिस कारण मेरे पति बस से गिर गये और उनकी मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है