लक्ष्य के अनुरूप महज 50.73 प्रतिशत धान की हुई खरीद

गति धीमी. 15 फरवरी तक खरीदारी की आखिरी तिथि

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 11:04 PM
an image

नवादा नगर. जिले में धान खरीदी में कॉ-ऑपरेटिव लक्ष्य से मीलो दूर हैं. अब तक निर्धारित लक्ष्य का आधा ही धान की खरीद हो सकी है. 15 फरवरी तक धान खरीद का समय निर्धारित है. टास्क फोर्स की बैठक में डीएम के आदेश के बाद भी लक्ष्य पूरा करने में विभाग कछुआ की चाल चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले में पैक्सों ने सहकारिता विभाग के माध्यम से किये जा रहे धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य को पूरा करने में विभाग फिसड्डी साबित हो रही है. 1 लाख 20 हजार 858 क्वींटल के विरूद्ध 3 फरवरी 2025 तक मात्र 61 हजार 307 क्वींटल धान की खरीदारी हुई है. धान खरिदारी का अंतिम समय सीमा 15 फरवरी तक निर्धारित किया गया है, ऐसे में लक्ष्य पूरा करना विभाग के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. 3 फरवरी तक धान अधिप्राप्ति की बात करें तो कुल 50.73 प्रतिशत ही धान क्रय किया गया है. इसमें सबसे अधिक धान क्रय करने वाले प्रखंडों में कौआकोल शामिल है, जहां निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 68.45 प्रतिशत धान का क्रय किया गया है. वहीं सबसे कम धान क्रय करने वाले प्रखंडों में हिसुआ शामिल है, जहां निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 41.22 प्रतिशत ही धान का क्रय किया गया है. धान क्रय के लिए राशि बन रही बाधा जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर सभी 14 प्रखंडों को लक्ष्य दिया गया है. इसके बावजूद धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा नहीं हो पा रहा है. इसके पीछे राशि की कमी बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि कुछ पैक्सों को भरपूर राशि उपलब्ध करायी गयी है, तो कुछ पैक्सों को राशि के आभाव में बाट जोहना पड़ रहा है. ऐसे में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करना मुश्किल हो गया है. वहीं, किसानों की बात करें, तो धान क्रय में परेशानी से बचने के लिए बाजार में बेचने को मजबूर है. मात्र 10 दिन ही लक्ष्य पूरा करने का समय सीमा बचा है, जबकि 24 जनवरी को आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दे चुके हैं, बावजूद जिला सहकारिता पदाधिकारी लक्ष्य प्राप्ति के प्रति गंभीर नहीं है. पैक्स निर्वाचन को लेकर धान खरीद की प्रक्रिया में आयी कुछ बाधा जिले में धान खरीद का कार्य 15 नवंबर 2024 से ही शुरू हुआ है. इस दौरान आयी थी. हालांकि पैक्स निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले के पैक्स अध्यक्षों तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों के द्वारा तेजी से धान खरीद की जा रही है. क्या कहते हैं सहकारिता पदाधिकारी जिले में धान अधिप्राप्ति का समय 15 फरवरी 2025 तक निर्धारित है. तीन फरवरी 2025 तक 50.73 प्रतिशत क्रय किया जा चुका है. समय सीमा तक जितना हो सकेगा क्रय किया जायगा. विभाग 15 फरवरी तक लक्ष्य को पूरा करने का भरसक प्रयास कर रही है. संतोष कुमार, डीसीओ, नवादा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version