profilePicture

Nawada News : गंगटा महादलित टोला पहुंचे डीएम, तो जमीनी हकीकत से रू-ब-रू

Nawada News : बस्ती में शौचालय योजना का सही से नहीं मिला है लाभ

By PANCHDEV KUMAR | March 13, 2025 10:28 PM
an image

डीएम ने अकबरपुर प्रखंड के गंगटा महादलित टोला का किया निरीक्षण

नवादा कार्यालय. क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत डीएम रवि प्रकाश एवं डीडीसी प्रियंका रानी ने अकबरपुर प्रखंड की पंचगावां पंचायत पहुंचकर वार्ड-02 के महादलित टोला गंगटा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पता चला कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या कम है. इस पर डीएम ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि महादलित टोलों से एवं अन्य जगहों से विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन कराएं. उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालयों में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन, शौचालय, पेयजल, किताब आदि की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने टोले में घूम-घूमकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का एक-एक कर जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस महादलित टोले में कई ऐसे परिवार है, जिन्होंने शौचालय का निर्माण नहीं किया है अथवा उनका शौचालय वर्तमान समय में उपयोग के लायक नहीं है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अकबरपुर को निर्देश दिया गया है कि सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के लिए कैंप लगाकर लाभुकों का राशन कार्ड बनबाना सुनिश्चित करें. उन्होंने वृद्धों और दिव्यांगजनों को पेंशन मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समाज के वंचित व गरीब लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना व उसे लाभ देना सुनिश्चित करना है. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को महादलित टोले में कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए और तत्परता से काम करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने गंगटा में वार्ड नं0-02 में आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया. डीडीसी ने संबंधित अधिकारी को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के महादलित टोला में विकास शिविर का आयोजन कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने को कहा. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रिय रंजन, बीडीओ अकबरपुर श्रीमती गीता के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version