गारोबिगहा गांव में दुपट्टे से झूलता हुआ मिला 16 वर्षीय किशोरी का शव

फिजिकल तैयारी के दौरान किशोरी की संदिग्ध मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:08 PM

नवादा कार्यालय. जिले के नरहट थाना क्षेत्र के गारोबिगहा गांव में 16 वर्षीय किशोरी का शव दुपट्टे से झूलता हुआ पुलिस ने बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. परिवारजनों ने बताया कि किशोरी को उसी के दुप्पटे से फंदा लगाने कारण उसकी मौत हुई है. हालांकि पूरा मामला जांच का विषय है. बता दें कि नरहट थाना क्षेत्र के गारो बीघा गांव में फंदे से लटका एक किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृत किशोरी की पहचान जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के छोटकी अम्मा गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय की 16 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि प्रिया नानी के घर गारोबिगहा में रहकर पढ़ाई करती थी और वह बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी. बताया गया है कि प्रतिदिन वह सुबह में फिजिकल की तैयारी के लिए दौड़ती थी. इसी बीच आज सुबह बिम्ब मारने के दौरान दुपट्टे का फंदा लग गया. इससे उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है. मामले की जांच की जायेगी. बहरहाल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट क़े बाद पूरे मामले की जांच की जायेगी. ग्रामीणों में घटना को लेकर कई चर्चाएं हो रही है. खैर मामला, जो भी हो मृत प्रिया की सिपाही बनने की सपना अधूरा ही रह गया. जिस प्रिया ने सिपाही बनने अपनी जज्बा लेकर चली थी, उसकी मौत से हर कोई स्तभ है. ऐसे पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. प्रथम दृष्टया, तो बीम मारने की दौरान दुपट्टे फंसने से मौत की बात आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version