Loading election data...

बोकारो से पटना जा रही बस से 283 बोतल शराब जब्त

चालक व उपचालक गिरफ्तार, बस जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:34 PM

रजौली़

बिहार-झारखंड की सीमावर्ती चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ संगम कुमार विद्यार्थी व एएसआइ अमित कुमार ने बोकारो से पटना जा रही शिवगंगा बस से 283 बोतल विदेशी शराब व बियर जब्त की. वहीं, बस को जब्त करते हुए चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में खलबली मच गयी है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह झारखंड के बोकारो से बिहार के पटना जा रही शिवगंगा नामक लग्जरी वाहन संख्या बीआर 27 पी 9385 की छत के अलावा पीछे व बगल के लैगेज रखने वाले तहखाने से उजले बोरे में बंद विदेशी शराब व बियर जब्त की गयी. इसके बाद शराब व बस को जब्त करते हुए बस चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बस चालक की पहचान नालंदा जिले के चंडी थाना के धर्मपुर गांव निवासी रामप्रवेश गोप के पुत्र रघुवीर कुमार व उपचालक की पहचान दीपनगर थाना के बरौटी, इंदरपुर मुहल्ला निवासी स्वर्गीय अर्जुन सिंह के पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप में हुई है. इस दौरान चालक व उपचालक के पास से दो मोबाइल को भी जब्त किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब, बस व मोबाइल के अलावा गिरफ्तार चालक व उपचालक के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को ही अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा. इस मौके पर उत्पाद एसआइ सन्नी कुमार, एएसआइ बिशु हेम्ब्रम के अलावा सैप बल व गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version