19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में राम मंदिर का निर्माण के साथ अपराधियों का हुआ राम नाम सत्य : योगी आदित्यनाथ

एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में यूपी सीएम ने की चुनावी जनसभा

कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर

नवादा कार्यालय.

यूपी में सिर्फ राम मंदिर का ही निर्माण नहीं हुआ है, बल्कि अपराधियों को ””””””””राम नाम सत्य है”””””””” की यात्रा पर भेजा गया है. मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए आत्मनिर्भर भारत की बात करती है, जबकि राजद सहित उसके सहयोगी दलों को तमंचा लहराने से फुर्सत नहीं है. ये बातें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर मोड़ स्थित डीही आहर के मैदान में नवादा संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने समर्थन में सोमवार को आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. योगी ने कहा कि मोदी जी ग्लोबल नेता हैं. उनके नेतृत्व में जहां वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ा है. वहीं, देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है. युवाओं को रोजगार दिया गया. डिजिटल कनेक्टिविटी व आइटी के क्षेत्र क्रांति आयी. देश भर में हाइवे व रेलवे का विकास हुआ, जबकि कई आइआइटी, एम्स, मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई. उन्होंने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक के लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. 60 करोड़ लोगों का आयुष्मान कार्ड बना. 50 करोड़ लोगों को जनधन खाता से जोड़ा गया. 11 करोड़ किसानों को किसान निधि सम्मान मिला.

गरीबों के लिए 12 करोड़ शौचालय बनवाये गये. 10 करोड़ को उज्ज्वला योजना का लाभ पहुंचाया गया. चार करोड़ लोगों को मकान उपलब्ध कराया गया है, जबकि आगामी कार्यकाल में तीन करोड़ को पक्का घर उपलब्ध कराये जाने की योजना है. फ्री बिजली कनेक्शन की दिशा में भी काम किये गये हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत युवाओं को दी जाने वाली ऋण की राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने का प्रावधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में जहां प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ, तो जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को विदा कर एक निशान, एक प्रधान एवं एक विधान के मार्ग को प्रशस्त किया गया. उन्होंने कहा कि मोदी जी आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, जबकि राजद एवं उसके सहयोगी दल से जुड़े लोगों को तमंचा लहराने से फुरसत नहीं है. ये सभी देश को लालटेन युग में ले जाने को आमदा हैं. जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव नेशन फर्स्ट बनाम फैमिली फर्स्ट का चुनाव है. अपने वोट के जरिये अवाम ऐसे फैमिली फर्स्ट वालों की गर्मी को शांत करने का काम करेगी.

बिहार, मगध व नवादा की पावन भूमि को किया नमन:

योगी ने बिहार, मगध एवं नवादा के परिप्रेक्ष्य में कहा कि मगध लोकतंत्र की भूमि है. जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य गौतम गणधर स्वामी की ज्ञान व निर्वाण भूमि है. जगत जननी माता सीता के पावन चरण इस धरती पर पड़े हैं. लोकनायक जेपी व बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह का इस धरती से नाता रहा है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार, मगध व नवादा की धरती एवं इनसे जुड़े सभी महापुरूषों व आध्यात्मिक चिंतकों को नमन करता हूं.

एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर को बताया जुझारू व योग्य उम्मीदवार:

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नवादा संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जाने-माने चिकित्सक डॉ. सीपी ठाकुर के पुत्र हैं. ये अत्यंत जुझारू तेवर के धनी योग्य उम्मीदवार हैं. उन्होंने ऐसे योग्य प्रत्याशी के पक्ष में नवादा संसदीय क्षेत्र में कमल खिलाकर राजनीतिक अपराधियों की गर्मी शांत करने का आमजनों का आह्वान किया.

रामायण के अंतिम अध्याय में शामिल नवादा का करूंगा चहुमुखी विकास : विवेकनवादा संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण के नायक प्रभु श्रीराम का उद्गम स्थल अयोध्या में है, जबकि इसका अंतिम अध्याय जगत जननी माता सीता व उनके पुत्र लव-कुश से जुड़ा नवादा जिलांतर्गत सीतामढ़ी से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं योगी आदित्यनाथ की सक्रियता से अयोध्या का सर्वांगीण विकास हुआ, उसी प्रकार हम पिछड़े नवादा को विकसित नवादा के रूप में तब्दील करने में अपनी ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने मोदी जी के विकसित भारत के साथ ही विकसित नवादा के संकल्प को पूरा करने की प्रक्रिया में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने का नवादा संसदीय क्षेत्र की सुधि जनता से आग्रह किया.

नवादा जिला भाजपा के अध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता एवं निवर्तमान अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के मंच संचालन में आयोजित इस चुनावी जनसभा को वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी, एमएलसी निवेदिता सिंह, हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह, रजौली के पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, शेखपुरा जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी एवं जिला जदयू अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सलमान रागिव मुन्ना सहित कई एनडीए से जुड़े कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को रिकॉर्ड मतों से विजय बनाने की आमजनों से अपील की. जनसभा में प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी सुनील सेवक, लोक सभा प्रभारी सुबोध पासवान, लोक सभा संयोजक विनय कुमार, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, जिला महामंत्री विजय पांडेय, जिला पालक डॉ विमल प्रसाद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह व प्रो. विजय कुमार सिन्हा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा, मीडिया प्रभारी हिमांशु कुमार, नमो एप्प के तेजस सिन्हा, भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू, शशि भूषण उर्फ बबलू, लोजपा नेता अभिमन्यू कुमार एवं मनोज सिंह सहित भाजपा सहित एनडीए से जुड़े सभी दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं भारी तादाद में स्थानीय लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें