15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सर्वांगीण विकास के लिए जीवनभर काम करते रहे कृष्णा बाबू : विभा देवी

पूर्व विधायक की पुण्यतिथि मनी, सभी पार्टियों के नेता बड़ी संख्या में पहुंचे

नवादा कार्यालय. पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद की 31वीं पुण्यतिथि सोमवार को व्यवहार न्यायालय के समक्ष उनके स्मारक स्थल पर मनायी गयी. कई सत्रों में पुण्यतिथि समारोह एमएलसी अशोक यादव के नेतृत्व में की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर की गयी. इसमें उनके पुत्र एमएलसी अशोक कुमार, धर्मपत्नी पूर्व एमएलसी प्रमिला देवी, विधायक विभा देवी समेत राजबल्लभ परिवार के सदस्यों ने पूजा पाठ करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया. स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देने वालों की लंबी भीड़ देखी गयी. जिले के विभिन्न हिस्सों से लोग आये हुए थे. समारोह में सर्वदलीय जमावड़े का अद्भुत नजारा देखा गया. इसमें दलीय भावनाओं से ऊपर उठकर बीजेपी, कांग्रेस, जदयू, आरजेडी, सीपीआई, सीपीएम, माले समेत कई अन्य पार्टियों व जनसंगठनों के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. दूसरे चरण में नामचीन कलाकार जितेंद्र-धर्मेंद्र की जोड़ी ने कार्यक्रम को सुमधुर गीत-संगीत प्रस्तुत किया. स्व कृष्णा बाबू के अवदानों को लोकधुन में पिरो कर इस जोड़ी ने खूब तालियां बटोरी. इस दौरान लोगों ने अपने विचार रखते हुए स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद के राजनितिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों को याद किया. लोगों ने कहा कि लालू प्रसाद की सरकार बनाने में कृष्णा बाबू अहम हाथ था. उस समय भाजपा के 16 विधायकों के साथ सर्मथन देकर लालू प्रसाद को मुख्यमंत्री बनवाया था. वक्ताओं ने उनकी लोकप्रियता के कारणों को उजागर करते हुए कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास की रूप-रेखा उनके मस्तिष्क में छपी हुई थी, जिसे धरातल पर उतारने की तैयारी सामने था किंतु काल के ग्रास ने उन्हें अचानक लील लिया, जो जिले के लिए बड़ी क्षति थी. तीसरे सत्र में मुफ्त चिकित्सा शिविर का उद्घाटन एमएलसी द्वारा किया गया. इसमे आम लोगों को कई प्रकार की चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी गयी. खास कर हिमोग्लोबिन, ब्लड सुगर, ब्लड प्रेसर, मूत्र रोग आदि की जांच व उपचार की सेवा उपलब्ध करायी गयी. चिकित्सा शिविर में जिले के नामचीन चिकित्सक डॉ रवीश कुमार, डॉ पीएस चौधरी, डॉ आनंद भूषण, डॉ कल्याणी कला, डॉ गिरिजेश कुमार, डॉ नीरज कुमार व डॉ नितीश कुमार ने मुफ़्त चिकित्सा सेवा प्रदान कर दवाईयां उपलब्ध करायीं. समारोह में रजौली विधायक प्रकाशवीर, पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, कांग्रेस के मंटन सिंह, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, ब्रजेंद्र कुशवाहा, डॉ विक्रम यादव, उमेश यादव, प्रिंस तमन्ना, रामदेव यादव, जयशंकर चंद्रवंशी, अरविंद चंद्रवंशी, उमेश चौरसिया, अजय कुशवाहा, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी, उपाध्यक्ष निशा चौधरी, मनोज सिंह, विद्याभूषण केवट, वीणा देवी, दशरथ प्रसाद यादव, भाजपा महिला मोर्चा के गौरी देवी, जदयू के शोभा देवी, डॉ एके अरुण, शंभू मालाकार, बाल्मीकि यादव, क्रांति केवट, अरविंद मिश्रा, नंदकिशोर बाजपेई, राजू सिन्हा समेत सैकड़ों वरिष्ठ नेताओं ने मंच से अपना उद्गार व्यक्त किया और स्व कृष्णा बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें