12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगही मुरेठा सम्मान से सम्मानित हुए रचनाकार मिथिलेश, जयप्रकाश व दीनबंधु

मगही कोकिल जयराम सिंह की पुण्य स्मृति माह में हुआ कार्यक्रम

नवादा कार्यालय. मगही मुरेठा सम्मान से रचनाकार मिथिलेश, जयप्रकाश व दीनबंधु को सम्मानित किया गया. मगही कोकिल जयराम सिंह के पुण्य स्मृति माह के अवसर पर रविवार को श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट कार्यालय में सम्मान दिया गया.

नवादा प्रलेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रलेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. संचालन जिला सचिव अशोक समदर्शी ने किया.कर्यक्रम की शुरुआत जयराम बाबू के गीत के साथ सेवा निवृत शिक्षक रामरूप प्रसाद ने की. श्रद्धांजलि सत्र में वक्ताओं ने जयराम बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की.

रचनाकारों को मिलेगा बढ़ावा

मगही मुरेठा सम्मान-2024 से सम्मानित मगही के शिखर रचनाकार मिथिलेश, जयप्रकाश व दीनबंधु के साहित्यिक समर्पण के लिए यह सम्मान मिला. मुख्य अतिथि विद्वान समीक्षक डॉ मिथिलेश कुमार सिन्हा ने प्रलेस की ओर से आयोजित मगही मुरेठा सम्मान को नये रचनाकारों के लिए मील का पत्थर बताया. उन्होंने सम्मानित किये गये कवियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना की. प्रो नरेशचंद्र शर्मा, जयनंदन, डॉ ओंकार निराला, मगही पत्रिका के संपादक धनंजय श्रोत्रिय, समीक्षक और कथाकार जयनंदन, समाजसेवी राजीव नयन, प्रो शिवेंद्र नारायण, अवधेश कुमार, बीके सिंह आदि ने विषय वस्तु पर व्यापक मंथन किया.

सम्मान में रचनाकारों को मगही मुरेठा के साथ वाकिंग छड़ी, अंग-वस्त्र, स्मृति चिह्न और सम्मानपत्र प्रदान किया गया. समारोह के आखिरी सत्र में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया. इसमें नवादा, शेखपुरा, गया, पटना व जमुई के कवियों ने अपनी-अपनी कविता से समारोह को ऊंचाई प्रदान की. जयराम देवसपुरी, व्यंग्यकार उदय कुमार भारती, नरेंद्र सिंह जयराम बिहारी, पृत्वीराज पासवान, सच्चिदानंद सितारेहिंद, अजय अशोक, ममता कुमारी, आचार्य गोपाल, एस के सिद्दार्थ, मंसूर खान नादां, रेज़ा तस्लीम, उर्मिला कुमार, डॉ सुबोध कुमार, कृष्ण कुमार भत्ता, शफी जानी नादां, सुमित कुमार पियूष आदि ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर खूब तालियां बटोरीं. कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी अध्यक्ष शम्भू विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें