13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार खेल संस्कृति के विकास के लिए कर रही काम : डीएम

बिहार में आयोजित होनेवाले पहले अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट को लेकर निकली ट्रॉफी गौरव यात्रा का नवादा में स्वागत

नवादा कार्यालय. महिला वर्ग के एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक की जायेगी. यह बिहार में आयोजित होने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट है. इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियों के तहत ट्रॉफी गौरव यात्रा का आयोजन बिहार के सभी जिलों में की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को हरिश्चंद्र स्टेडियम में ट्रॉफी गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. गौरव यात्रा की शुरुआत पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया. विभिन्न जिलों से होते हुए यह गौरव यात्रा का रथ मंगलवार को नवादा पहुंचा. इसका भव्य स्वागत कर हरिशचंद्र स्टेडियम लाया गया. डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अभिनव धीमान, नवादा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विभा देवी आदि लोगों ने यात्रा ट्रॉफी का स्वागत किया. साथ ही टुर्नामेंट के लोगो, टी शर्ट आदि का प्रर्दशन भी किया. खेल के महत्व को समझा जा रहा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार खेल संस्कृति के विकास के लिए काम कर रही है. जनवरी 2024 में स्वतंत्र विभाग के रूप में यह खेल का विभाग बना है. बिहार स्टेट स्पोर्ट एसोशिएशन, खेल प्राधिकार भी बनाया गया है. सभी खेल को बढ़ावा देने के लिए, खेल संस्कृति का विकास करने के लिए हमारे यूथ का हौसला आफजायी करने के लिए सरकार संकल्पित है. डीएम ने कहा कि जिले के खिलाड़ी खेल क्षेत्र में ग्रामीण स्तर से लेकर प्रादेशिक स्तर व प्रादेशिक स्तर से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता पा रहे हैं. सरकार ने योजना बनायी है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ, वह भी हमारे लिए अवसर प्रदान करता है. विधायक विभा देवी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रतिनिधि, खेल से जुड़े सभी खिलाड़ी व प्रतिनिधि ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. विधायक विभा देवी ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी महिला वर्ग 2024 का आयोजन बिहार में किया जा रहा है. खिलाड़ियों व विद्यार्थियों में दिखा उत्साह ट्रॉफी को हरिश्चंद्र स्टेडियम लाया गया, जहां अधिकारियों ने ट्रॉफी का अनावरण किया. प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल की छात्राएं स्वागत गीत प्रस्तुत की. जिला खेल पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय ने सभी अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया. हॉकी के छोटे से ग्राउंड में सभी पदाधिकारियों ने हॉकी खेल कर विधिवत रूप से हॉकी खेल का अनावरण किया और गुब्बारा उड़कर संदेश दिया. हॉकी का पर्व बिहार का गर्व थीम को लोगों ने नारे के रूप में लगाया. दुनिया की कई टीमें ले रही हिस्सा: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अलावा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया एवं थाईलैंड की टीम में भाग ले रही है. गौरव यात्रा का नेतृत्व कर रहे विनय कृष्णा ने गौरव यात्रा का महत्व के बारे में बताया. इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी के साथ-साथ राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव प्रसाद यादव, शिवकुमार प्रसाद, श्रवण बरनवाल, राजकीय सम्मान से सम्मानित शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार आनंद, राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी गुलशन कुमार, रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव विक्रम कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी काजल कुमारी, राष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कुमार, कल्पना कुमारी, कीर्ति डिफेंस अकादमी के कोच कीर्ति रंजन, सतीश कुमार, चंदन कुमार के अलावा क्रिकेट, कबड्डी, हैंडबॉल, खो खो, फुटबॉल, बैडमिंटन खेल के सैकड़ो खिलाड़ी स्वागत के लिए हरिश्चंद्र स्टेडियम पहुंचे. स्काउट एंड गाइड की सुसज्जित टीम के गॉड ऑफ ऑनर देकर ट्रॉफी को मंच तक लाया गया. मंच का संचालन विजय शंकर पाठक ने किया. कार्यक्रम की देखरेख खेल विभाग के सुनील कुमार, नवीन कुमार झा, पूजा कुमारी के आदि ने किया. गौरव ट्रॉफी को नवादा के बाद शेखपुरा के लिए रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें