13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायाबिगहा के पास दिनदहाड़े गया के व्यवसायी से तीन लाख रुपये की लूट

दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने हथियार दिखाकर घटना को दिया अंजाम

नवादा कार्यालय. कादिरगंज थाना क्षेत्र के मायाबिगहा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यवसायी से लगभग तीन लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद बदमाश फरार हो गये. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मामले की जांच की. जानकारी के अनुसार, दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने गया जिले के गुरुद्वारा रोड निवासी संजय प्रसाद के पुत्र प्रीतम कुमार की बाइक बदमाशों ने रोकवायी. इसके बाद उनसे तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. प्रीतम कुमार ने बताया कि वह वारिसलीगंज में दो-तीन व्यवसायियों से तकादा का रूपये लेकर लौट रहे थे. तभी मायाबिगहा के आसपास बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि दो बाइकों पर सवार चार युवक आये और प्रीतम कुमार को ओवरटेक करते हुए रोक दिया. इसके बाद धमकियां देते हुए हाथपाई की और उनके पास रखे रुपये छीन लिये. इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गये. प्रीतम कुमार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कादिरगंज थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि प्रीतम कुमार के अनुसार, लगभग दो लाख 96 हजार रुपये की छिनतई की गयी है. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल, पुलिस को अभी तक कोई आधिकारिक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें