नवादा के साइबर अपराधी गिरोह के मास्टर माइंड सहित तीन रांची से गिरफ्तार
मूल रूप से लोन देने के नाम पर ठगी करते थे अपराधी
रांची/नवादा़
खेलगांव थाना क्षेत्र के पेरतोल स्थित निर्माणाधीन मकान में नवादा के साइबर अपराधियों का गिरोह काम कर रहा था. साइबर अपराधी मूल रूप से लोन देने के नाम पर ठगी करते थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद साइबर डीएसपी श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने इस गिरोह के मास्टर माइंड मनोरंजन कुमार, निकु कुमार व अखलेश कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधी नवादा के विभिन्न गांव के रहने वाले हैं. उनके पास से छह आइफाेन, छह स्मार्ट फोन, विभिन्न बैंकों के नौ एटीएम कार्ड, फर्जी बैंक खाता का एक चेक बुक व एक कार (बीआर 27 एन-2488) बरामद किया गया है. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कांन्फ्रेस में दी.उन्होंने बताया कि गिरोह रिलायंस फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन देने, डॉक्टर का अप्वांइटमेंट, बैंक कस्टमर केयर, फ्लिप कार्ड कस्टमर केयर आदि का ऐप बना कर लोगों से साइबर ठगी करते हैं. अपराधियों को गिरफ्तार करनेवाली टीम में साइबर डीएसपी के साथ टाटासिलवे थाना प्रभारी मनोज कुमार, दारोगा पंकज कुमार, चूड़ामणि टुडू, मिंटू भारती, साइबर थाना के राहुल कुमार मिश्रा, जमादार युधिष्ठर महतो, खेलगांव, टाटीसिलवे थाना के पुलिसकर्मी व साइबर थाना की तकनीकी टीम शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है