16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में किसके सिर सजेगा सांसद का ताज

मतगणना आज. त्रिस्तरीय सुरक्षा का इंतजाम, अर्द्धसैनिक बल संभालेंगे कमान

नवादा नगर. लोकसभा का रिजल्ट मंगलवार को किसके लिए मंगल होगा और किसके लिए अमंगल करेगा, इसका फैसला आज हो जायेगा. चुनाव मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम पुलिस प्रशासन ने किया है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी के अलावा ड्रोन, वीडियो कैमरा व सीसीटीवी से हर पल की निगरानी होगी.

संवेदनशील स्थलों पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

जिले में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिले के सभी पुलिस-प्रशासन को अलर्ट मोड पर किया गया है. खासकर मतगणना के बाद चुनावी हिंसा की आशंका को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि असामाजिक तत्व अफवाहों का सहारा नहीं ले सके. मतगणना के बाद अगले 24-72 घंटों तक एहतियात बरतने के निर्देश दिये गये हैं.

विजय जुलूस निकालने पर रहेगा प्रतिबंध:

पुलिस सूत्रों के अनुसार, खुफिया सूचना के बाद इस संबंध में डीएम-एसपी ने सभी पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिया हैं. इसमें आशंका जतायी गयी है कि चार जून को मतगणना की समाप्ति के बाद कुछ लोग गड़बड़ करने का प्रयास कर सकते हैं. विजयी प्रत्याशियों या उनके समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकालने पर मनाही की गयी है. विजय का जुलूस छह जून के बाद परमिशन के लेकर ही निकाला जा सकता है. इसकी निगरानी की जायेगी, ताकि इस दौरान उल्लास में सांप्रदायिक या सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाली टिप्पणी या नारा नहीं लगाये जाये. सभी जिलों में अनुमति के बाद ही विजय जुलूस निकाले जाने के निर्देश दिये जायेंगे. केएलएस कॉलेज के पास निगरानी में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

काउंटिंग वाले क्षेत्र के रास्ते में यातायात बंद:

जिले के पूरे प्रशासन महकमा मतगणना केंद्र केएलएस कॉलेज के व्यवस्था को लेकर अस्त-व्यस्त दिखे. जिले में 10 जगह बैरिकेडिंग लगा दी गयी है. इन सभी जगह पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ ही चार कंपनी फोर्स की भी तैनाती कर दी गयी है. इसके अलावा शहर में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये हैं. नवादा पकरीबरावां रोड पर आवागमन बंद कर दिया गया है. वोटों की गिनती तक इस रोड पर बैरिकेड लगा रहेगा.

मतगणना केंद्रों के बाहर धारा-144 लागू:

मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर मतगणना केंद्रों के बाहर धारा-144 लागू कर दी गयी है. मतगणना केंद्र पर त्रिस्तीय सुरक्षा-इंतजाम किये गये हैं, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों, विशेष सशस्त्र पुलिस और जिला पुलिस बल को लगाया गया है. मतगणना स्थल के आसपास, प्रमुख बाजार और चौक-चौराहों पर लगातार पुलिस गश्ती करने के निर्देश दिये गये हैं. सभी पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लग गया है. सभी प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें तेज हो गयी हैं. कई प्रत्याशियों ने मंगल को अपना शुभ दिन बढ़कर बजरंगबली के पूजा अर्चना सुबह में करके मतगणना केंद्र की ओर रवाना होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें