16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष से गूंजते रहे इलाके

भगवान गणेश के जुलूस में उमड़े श्रद्धालु

पकरीबरावां. बुधवार की देर रात धमौल मुख्य बाजार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भगवान गणेश की प्रतिमा का पूरे बाजार का भ्रमण कराया गया. समीपवर्ती गांव से श्रद्धालुओं की टोलियां गणपति बप्पा के दर्शन के लिए जमा होने लगे. गांव की गलियां भक्ति गीतों से गुंजायमान हो रहे थे. गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष से इलाका गूंज उठा. ज्ञात हो कि नयी प्रतिमा को नगर भ्रमण के बाद पुनः गणेश मंदिर में स्थापित कर दिया गया. नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने लाठी-डंडे का कई ऐसे कर्तव्य दिखाएं, जो लोगों के लिए आश्चर्य से कम नहीं था. भक्ति गीतों की धुनों पर देर शाम तक थिरकते रहे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ महेश चौधरी जुलूस के साथ चल रहे थे. एसडीपीओ ने बताया कि ड्रोन कैमरे से उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही थी. वहीं, सादे लिबास में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जिले की स्वाट टीम, बजरा पुलिस व नवादा पुलिस बल को भी इमामबाड़े के समीप लगाया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, प्रभारी अंचलाधिकारी राजेश कुमार, धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू, एसआइ इंद्रमल मांझी, एसआइ विमल चौधरी, एएसआइ रामेश्वर उराव, एएसआइ सुनील भगत, एएसआइ दिनेश पासवान, एएसआइ रामसागर पंडित, जिला पार्षद प्रतिनिधि पंकज सिंह, प्रखंड प्रमुख धर्मराज सिंह, धमौल सरपंच इंद्रजीत कुमार सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सिंह, कृषि पदाधिकारी, सतीश अग्रवाल सहित कई अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें