डीजे गाड़ी से कुचलकर जुलूस में शामिल युवक की मौत, दो जख्मी

प्रतिमा विसर्जन जुलूस में गाने पर थिरक रहे थे चालक व लोग

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 11:01 PM

नारदीगंज. थाना क्षेत्र के परमा गांव के टोला मुसहरी में बुधवार की रात में माता सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, दो व्यक्ति जख्मी हो गया. मृत व्यक्ति की पहचान परमा निवासी प्यारे राजवंशी के दामाद बैदा राजवंशी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, प्यारे राजवंशी अपने ससुराल में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि बुधवार की रात में ग्रामीण लोग जुलूस के साथ प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे. जुलूस में पिकअप गाड़ी पर लाउडस्पीकर बांध कर बजाया जा रहा था. इस दौरान लोग गाने पर नाचने-गाने में मशगूल थे. गांव में एक स्थान पर लोग गाने पर गाडी खड़ा कर नाच रहे थे. गाड़ी खड़ी रहने के कारण ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतर गया था. इसी दौरान किसी दूसरे लड़के ने अचानक गाड़ी को आगे बढ़ा दिया. इसके कारण गाड़ी से दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दो लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version