19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद छुड़ाने आये दुल्हन के ससुर की मौत

जमुई से अपनी बहन को विदाई कराने आये युवक को ग्रामीणों ने पीटा

परिजनों ने थाने में पांच लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी गांव के पांच लोगों पर मारपीट व गला दबाकर हत्या का लगाया आरोप पकरीबरावां के देवीबिगहा में हुई घटना फोटो कैप्शन- प्रतिनिधि, पकरीबरावां पकरीबरावां थाना क्षेत्र के देवीबिगहा गांव में जमुई जिले के अलीगंज बाजार के रिसड़ी गांव के युवक को अपनी बहन की विदागरी कराने आना महंगा पड़ गया. उसके पहुंचते ही ग्रामीणों ने जमकर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान बीच-बचाव में आये दुल्हन के सुसर व दूल्हा के पिता की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति के पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि जब उनका साला बहन की विदागरी कराने देवीबिगहा पहुंचा. इसकी भनक मिलते ही गांव के रवींद्र यादव व उनके पुत्र अजीत कुमार के अलावा रंजीत सहित अन्य लोग दुल्हन के भाई के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान बीच मेरे पिता ब्रह्मदेव यादव छुड़ाने गये, तो सभी लोग बेरहमी के साथ मारपीट करते हुए गला दबा दिया. इससे उनकी मौत हो गयी. दो दिन पूर्व हुई थी शादी, बरात में हुआ था विवाद: जमुई जिले के अलीगंज बाजार के रिसड़ी गांव के लिए दो दिन पूर्व गाजे-बाजे के साथ ब्रह्मदेव यादव के पुत्र धीरज की बरात गयी थी. वहां भोजन के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्ष भीड़ गये थे. इसके बाद बुधवार को दुल्हन का भाई अपनी बहन को विदा कराने आया, तो गांव के रवींद्र यादव व उसके पुत्र के अलावा बहू-बेटी मिलकर दुल्हन के भाई के साथ मारपीट करने लगे. बीच-बचाव में दुल्हन के ससुर ब्रह्मदेव यादव के साथ भी मारपीट करते हुए गला दबा कर हत्या कर दिए जाने की बात बतायी जा रही है. शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए ले गई पुलिस इधर, मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष अजय कुमार दल बल के साथ गांव पहुंचे और अचेत अवस्था में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया. चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम: इधर, देर दोपहर को मृतक के शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद गांव में हत्या की खबर पर मातमी सन्नाटा पसर गया. सभी लोग दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे थे. पकरीबरावां-शेखपुरा पथ को जाम कर जताया विरोध: घटना के बाद दोपहर को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया. इसके बाद आक्रोशित परिजन हो हंगामा करते हुए पकरीबरावां-शेखपुरा पथ को जाम कर विरोध जताया. बाद में गांव के बुद्धिजीवियों व पंचायत समिति सदस्य दिनेश सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी से संपर्क कर उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. तब जाकर आवागमन बहाल हो सका. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में मृतक के पुत्र की शिकायत पर पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हत्यारों की गिरिफ्तारी के लिए छापेमरी कर रही है. जल्दी ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें