अनियंत्रित कंटेनर की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

चालक को पकड़ कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के सुपुर्द

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:17 PM

रजौली़ थाना क्षेत्र के दिबौर स्थित पुलिस कैंप के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित कंटेनर की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान गढ़ दिबौर गांव निवासी मो शाहनवाज के आठ वर्षीय पुत्र मो रियान के रूप में हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने कंटेनर को भागने से रोक लिया. साथ ही कुछ उग्र ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर मारपीट भी की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, मृतक बच्चे के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, घायल चालक को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया. साथ ही सड़क जाम करने पर अड़े पीड़ित परिजनों एवं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर यातायात को सुचारू रूप से संचालित करवायी. घटनास्थल के समीप ग्रामीण अरमान व शाहबाज आलम ने बताया कि बच्चा सड़क को पार कर घर जा रहा था. इसी क्रम में नवादा की ओर से आ रही कंटेनर संख्या डब्लूबी 11 डी 5546 ने बच्चे पर चढ़ा दिया. इस सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो ही गयी. घटना की सूचना पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव व बीडीओ संजीव झा परिजनों से मिल सांत्वना दिया. वहीं, बीडीओ ने पीड़ित परिजनों को सरकारी लाभ दिलवाने को आश्वस्त किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कंटेनर एवं घायल कंटेनर चालक अकबरपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव निवासी सोनू कुमार को पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया. मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा गया है. जांच-पड़ताल के साथ हीं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version