नवादा कार्यालय. जसौली गांव से नवादा में अपने घर गोपाल नगर के लिए आ रहे बाइक सवार तीन युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गये. इसमें दो युवकों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, घटना पुलिस लाइन नकटी पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें बाइक पर सवार दो युवकों सौरव कुमार व आकाश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक घायल युवक मनीष कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. रविवार की शाम को हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डायल-112 पुलिस को बुलाकर मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया. खबर लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त युवकों के परिजन अस्पताल नहीं पहंचे थे. पुलिस घायल युवक से नाम व पता आदि प्राप्त करके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही हैं. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. जिसे पुलिस ने कब्जे में रखा है. घायल युवक मनीष कुमार ने बताया कि वे लोग जसौली गांव से लौट रहे थे. गोपाल नगर के रहने वाले तीनों युवक में मनीष ने बताया कि वह बाइक के पीछे बैठे थे. एक्सीडेंट के दौरान बाइक पर सौरव कुमार और आकाश कुमार सवार था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है