Loading election data...

रौशन हत्याकांड में तीन आरोपित गिरफ्तार, हथियार बरामद

ऑनर किलिंग का था मामला, दो साथियों के साथ मिलकर माधव ने की थी हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:56 PM
an image

नवादा कार्यालय. 17 अक्त्तूबर को काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव से सटे कब्रिस्तान के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या का कारण अंतरजातीय विवाह बताया जा रहा है. इससे नाराज लड़की का भाई बौरी गांव के निवासी माधव उर्फ मोहित कुमार अपने दो साथियों के साथ मिलकर लड़की के साथ शादी करने वाले राहुल कुमार के बड़े भाई रौशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बता दें कि चार माह पहले काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव के निवासी मृतक रौशन कुमार के छोटे भाई राहुल कुमार ने पड़ोस के ही माधव कुमार की बहन से अंतरजातीय प्रेमविवाह किया था. अंतरजातीय विवाह से नाराज लड़की के भाई माधव कुमार ने अपने दो साथियों के साथ सरेराह लड़के के बड़े भाई रौशन को सीने में गोली मारकरह हत्या कर दी थी. गिरफ्तार अभियुक्त काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव के निवासी उदय प्रसाद का पुत्र मोहित कुमार उर्फ माधव कुमार, मोहन रजक का पुत्र संजय रजक और दिनेश रविदास का पुत्र संदीप कुमार बताया जाता है. एसपी अभिनव धीमान ने बताया है कि छोटे भाई के प्रेम-प्रसंग के द्वेष में बड़े भाई रौशन कुमार की लड़की के भाई माधव और उसके दो साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या के आरोपितों के पास से दो कट्टा बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version