अपराधियों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग, कार सवार बेगूसराय की युवती की मौत

झारखंड के कोडरमा जिले से अपने घर बेगूसराय कार से लौट रहे थे पिता-पुत्री

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:13 PM

नवादा कार्यालय. शाहपुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे जहानाबाद-शेखपुरा मुख्य मार्ग के पार्वती पहाड़ के पास मंगलवार को बाइक पर सवार अज्ञात दो अपराधियों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे कार में सवार युवती की मौत गयी. मृत युवती की पहचान बेगूसराय जिले के बछबाड़ा निवासी मनोज कुमार की 26 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में की गयी. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. मृत युवती के पिता मनोज कुमार ने बताया है झारखंड के कोडरमा जिले से अपने घर बेगूसराय लौटने की क्रम में यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि कोडरमा जिले की एक संस्था से बेटी डीएलएड की पढाई कर रही थी. डीएलएड का असाइनमेंट पेपर जमा करने की बाद कार से बेगूसराय लौट रहे थे. रास्ते में नवादा जिले के पार्वती पहाड़ के पास सोमवार की देर शाम पहुंचते ही अचानक एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार रोकने के लिए इशारा किया. लेकिन, कार नहीं रोकने पर अपराधियों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें दो गोली कार पर लगी. वहीं, एक गोली कार की बगल में बैठी बेटी को जा लगी. युवती के पिता ने आनन-फानन में पुत्री को शेखपुरा जिले के शेखूपुर सराय स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, चिकित्सको ने युवती को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल नवादा जिला के होने की कारण शव को नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया. सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. लीड.. नालंदा जिले के ओर फायरिंग करते हुए भाग गये अपराधी नवादा. शाहपुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे जहानाबाद-शेखपुरा मुख्य मार्ग के पार्वती पहाड़ के पास मंगलवार को बाइक पर सवार अज्ञात दो अपराधियों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें युवती की मौत के बाद पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है. एसपी अभिषेक धीमान के निर्देश पर एसडीपीओ पकरीबरावां के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित कर घटना का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. एसपी अभिषेक धीमान ने बताया है कि कार पर फायरिंग की गयी है. इसमें एक युवती की मौत हो गयी है. युवती की गर्दन में गोली लगी है. अपराधी फायरिंग करते हुए नालंदा जिले के गिरियक की ओर भाग गये, ऐसी बात सामने आ रही है. अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस विभिन्न तकनीकी की मदद ले रही है. युवती की गर्दन में लगी है गोली: परिजनों के द्वारा दिये गये आवेदन में सामने से फायरिंग की बात कही जा रही है, लेकिन पिछले सीट पर बैठी युवती की गर्दन के पास गोली लगी है. मृतका के पिता एक्जेक्ट लोकेशन नहीं बता पा रहे हैं. इससे कुछ संदेहास्पद लग रही है. ऐसे घटना की एक-एक बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. वारदात देने वाले को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करेंगी. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम में भेज दिया है. हर बिंदु पर जांच में जुटी पुलिस: गौरतलब है कि स्टेट हाइवे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक कार सवार युवती की मौत बाद पुलिस की गस्ती की पोल खोल दी है. इस बड़ी वारदात देने वाले अपराधियो की गिरफ्तारी करना पुलिस की एक चुनौती बनी हुई है. अब युवती की मौत बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लूटने की ख्याल से गोलीबारी की गयी है या किसी अन्य कारण है. ऐसे घटना की वारदात बाद पुलिस पूरी मामले की जांच में जुट गयी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी मदद से संदिग्ध अपराधियो तक पहुंचने की पुलिस प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version