नवादा में छह वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

चॉकलेट का प्रलोभन देकर बच्ची को उठाकर ले गया सुनसान जगह

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:27 PM

मेसकौर. सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की छह वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. एसपी अभिनव धीमान के प्रयास से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित युवक बैजनाथपुर गांव निवासी स्वर्गीय जीवन कुमार के 35 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार उर्फ रिशु को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि आरोपित किसी पेट्रोल पंप पर काम करता था. उसको शुक्रवार को नौकरी का पहला वेतन आठ हजार रुपये मिला था. वेतन मिलने के बाद नशा किया. इसके बाद विवेक कुमार ने छह वर्षीया बच्ची को चॉकलेट का प्रलोभन देकर उसे सुनसान स्थान पर ले गया और दुष्कर्म किया. इधर, बच्ची के परिजन उसे खोजबीन कर रहे थे. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इसी बीच मुहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि बच्ची को एक युवक ले जा रहा था. इसके बाद परिजनों को किसी अनहोनी की चिंता सताने लगी. इसी बीच बच्ची रोते हुए अपने घर की ओर आ रही थी. रात में ही एसपी पहुंच गये थाना पीड़ित बच्ची ने घटना की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर सीधे सीतामढ़ी थाना पहुंच गये और वहां घटना की पूरी बात बतायी. थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी एसपी को दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की तहकीकात किया. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के थोड़ी देर बाद ही युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराकर 164 के बयान के लिए न्यायालय ले गयी है. वरीय पुलिस पदाधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छह वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म की घटना घटी है. घटना के बाद आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम बुलाकर पुर मामला की जांच भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version