अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घायल
साग-सब्जी खरीदकर बाजार से घर लौट रहा था युवक
वारिसलीगंज.
थाना क्षेत्र की बाघीवरडीहा पंचायत स्थित बाघी गांव निवासी लखन माहतो के 35 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. परिजनों के अनुसार, बाघी गांव निवासी अधेड़ सोहन कुमार गुरुवार की रात तकरीबन आठ बजे बरडीहा बाजार से साग-सब्जी व फल खरीद कर बाइक से घर जा रहा था. इस दौरान बाघी गांव से पहले ट्रांसफाॅर्मर के समीप पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने अधेड़ सोहन पर दो गोली मारी. परंतु दोनों गोली अधेड़ को नहीं लगी और सोहन को लगा कि गोली बाइक के टायर में लगी है. जिसे देखने के लिए सोहन ने ज्योंही रुका कि अपराधी फिर गोली मार दी. गोली अधेड़ सोहन के जांघ को चीरते हुए पार कर गयी. इसके बाद सोहन बाइक से गांव की तरफ भागने लगा. इस दौरान अपराधियों ने तीन-चार राउंड फायरिंग की. इसमें एक गोली सोहन के पीठ को छूते हुए पार कर गयी और शेष गोलियां हवा में चली गयी. अपराधी की गोली से घायल सोहन ने इसकी सूचना परिजनों व ग्रामीणों को दी. परिजन व ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल सोहन को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देख चिकित्सकों ने घायल सोहन को पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सह पुअनि सुभाष कुमार ने पावापुरी अस्पताल पहुंच घायल अधेड़ सोहन का फर्द बयान दर्ज किया. जख्मी सोहन ने अपने फर्द बयान में कहा है कि गोली मारने वाले अपराधियों को वे नहीं पहचानते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिसिया जांच के बाद ही मामले की सही जानकारी दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है