पुलिस के गायब हथियार व कारतूस बरामद

राजेबिगहा में मतदान केंद्र से पुलिस के हथियार की चोरी मामले का हुआ खुलासा़

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:33 PM
an image

नवादा/ पकरीबरावां.

पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजेबिगहा के मतदान केंद्र संख्या 234 से पुलिस की चुरायी गयी एसएलआर व 20 जिंदा कारतूस को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस ने शस्त्र व कारतूस की बरामदगी गांव के बधार में लगे ताड़ के पेड़ के पास से बरामद किया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के कुमार ने पकरीबरावां थाने में शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र से समस्तीपुर के सिपाही उत्तम कुमार रावत का हथियार किसी अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली थी. इसकी जानकारी सिपाही उत्तम कुमार रावत ने पकरीबरावां थाना में लिखित रूप से दी. इसके बाद हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. इसमें थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं सिपाही लवली कुमारी, अमरेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, सिंटू कुमार, रवि कुमार, अनुज कुमार व बंसराज को शामिल किया गया था. शनिवार की सुबह पुलिस को राजेबीघा गांव के ही बधार हथियार होने की सूचना मिली. इसके आधार पर हथियार एवं कारतूस को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मामले में कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है. पुलिस आगे भी कार्रवाई में जुटी हुई है. फीलवक्त हथियार चोरी होने को लेकर सिपाही उत्तम कुमार रावत को कर्तव्यहीनता व लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. सिपाही समस्तीपुर से चुनाव कराने के लिए नवादा आया था. उन्होंने कहा कि मामले का उद्भेदन करने वाले सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को नवादा पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर एसडीपीओ महेश चौधरी, थानाध्यक्ष अजय कुमार, एसआई कन्हैया कुमार, स्नेहा कुमारी सहित कई अन्य मौजूद थे.
Exit mobile version