गोवर्धन मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा का द्वितीय वार्षिकोत्सव शुरू

तीन दिवसीय कार्यक्रम में आयोजित किये जायेंगे कई कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 5:25 PM

नवादा कार्यालय. गोवर्धन मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर तीन दिवसीय महानुष्ठान शनिवार को शुरू हो गया. देश के नामचीन विद्वान आचार्य गौरव शुक्ल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया. पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद की प्रेरणा से बनाये गये दक्षिण भारतीय शैली पर आधारित यह मंदिर इन दिनों नवादा की पहचान बन रहा है. विधायक विभा देवी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ यजमान के रूप में उनके ज्येष्ठ सुपुत्र एकलव्य कुमार सपत्नीक वेदी आसन पर विराजमान हुए और दर्जनभर ब्राह्मण पंडितों द्वारा समवेत मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ. वेदी निर्माण, पञ्चाङ्ग पूजन, सर्वतोभद्र आह्वान, नवग्रह पूजन इत्यादि के साथ भगवान लक्ष्मी नारायण, श्री राधा कृष्ण, शिव परिवार व श्री हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन किया गया. आचार्य गौरव शुक्ल ने बताया कि यह नवादा वासियों का सौभाग्य है कि उन्हें अगले तीन दिनों तक इस गोवर्द्धन धाम में भगवतभक्ति और भजन-कीर्तन का पुण्य लाभ मिलेगा. नौ और दस फरवरी को महाकाल भस्म आरती, मां का दिल और कारगिल विजय जैसी झांकियों के साथ भजन संध्या का अद्भुत नजारा इसी परिसर में देखा जा सकेगा. मंदिर प्रांगण के प्रबंधक महेंद्र यादव ने बताया कि संध्य भजन के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच आरती के साथ प्रसाद वितरण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version