मकर संक्रांति को लेकर दूध-दही की मांग बढ़ी, बुकिंग शुरू

मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 5:07 PM
an image

अकबरपुर. मकर संक्रांति को लेकर अकबरपुर बाजार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में दूध, दही, मटर छीमी, फूलगोभी आदि की मांग बढ़ गयी है. लोग दूध और दही की बुकिंग करना शुरू कर दिये है. फतेहपुर मोड़, नेमदारगंज बाजार, अकबरपुर चौक व अंदर बाजार स्थित दूध के काउंटर पर बुकिंग करने के लिए लोग पहुंच रहे है. इसी तरह मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट, चूड़ा, गुड़ से संबंधित दुकानें सज गयी हैं. सामान की बिक्री में तेजी आ रही है. श्याम सुंदर पांडेय कहते हैं कि इस बार मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जायेगा. पर्व के नजदीक आते ही इससे संबंधित सामान की दुकान सज गयी है. विभिन्न स्वादों वाले तिलकुट की सुगंध से बाजार पटा गया है. ठेले लगाकर कारोबार करने वाले भी फायदेमंद कारोबार होने के कारण मकर संक्रांति का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अकबरपुर प्रखंड में अकबरपुर चौक मेन बाजार में सीजन संदेश तिलकुट भंडार, फतेहपुर मोड, नेमदारगंज बाजार में दुकानें सजकर तैयार हैं. बाजार में चूड़ा, गुड़ समेत कई खाद्य सामग्री उपलब्ध है. खाद्य सामग्री खुले के साथ ही सुविधा के लिए छोटे-बड़े पैकेटों में भी इसकी पैकिंग की गयी है. दुकानदार सीजन संदेश तिलकुट भंडार के संचालक चितरंजन कुमार उर्फ करू ने बताया कि अभी तो बाजार अपने चरम पर नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति में सुधार आयेगी. बावजूद लोग खरीदारी कर रहे हैं. दिसंबर से शुरू यह व्यवसाय मकर संक्रांति के बाद पूरे जनवरी तक रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version