नवादा कार्यालय. जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा की ओर से लौंध हाइस्कूल के मैदान में आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में नवादा ऑटोमोबाइल्स क्रिकेट क्लब का मुकाबला हिसुआ क्रिकेट क्लब से हुआ. इसमें नवादा ऑटोमोबाइल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.2 ओवरों में 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इसमें विकल ने 45, निशांत ने 38 जबकि गौतम ने 17 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया. गेंदबाजी करते हुए हिसुआ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विक्रम, राज पांडेय व अल हफीज ने 2-2 जबकि राजीव रंजन ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिसुआ क्रिकेट क्लब की टीम ने 27 में ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर मैच को जीत लिया. हिसुआ क्रिकेट क्लब की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए नीतीश कुमार चंडीमल ने 80, राजीव रंजन ने 33 जबकि सचिन ने 23 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया और मैच को जिताने में कामयाब रहे. गेंदबाजी करते हुए नवादा ऑटोमोबाइल्स के गेंदबाज सुमन आदर्श, शनि एवं सम्राट ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया. मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले हिसुआ क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी राजीव रंजन को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गयी. मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद, सुनील प्रसाद, बिजेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार जुटे रहे. मैच में अंपायरिंग की भूमिका पंकज यादव व राजेश कुमार ने निभायी. मंगलवार को नवादा क्रिकेट एकेडमी व आंबेडकर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है