आसमां से बरस रही आग, दहक रही धरती
प्रचंड गर्मी के कारण लोगों की बिगड़ रही तबीयत
गर्मी के कहर से सड़कों पर पसरा सन्नाटा, झुलस रहा शरीर
घरों से निकलने से परहेज कर रहे लोग
फोटोकैप्शन –
कूलर और पंखों से भी नहीं मिल रही राहत:
कूलर और पंखे से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. बढ़ती गर्मी के चलते जन जीवन पर इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है. पशु-पक्षी भी गर्मी से बेहाल हैं. सुबह से शाम तक अचानक गर्मी बढ़ने से राहगीरों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जिले के प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे वारिसलीगंज, पकरीवरावा, कौआकोल, मेसकौर आदि बाजारों पर भी गर्मी असर है और दोपहरी में बाजारों, सड़कों पर सन्नाटा जैसा पसरा रहा. क्षेत्र के कई गांवों में तालाबों व आहर आदि में पानी नहीं होने के कारण पशुओं और पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए भारी दिक्कत हो रही है. कई गावों में हैण्डपंप की खराबियों के चलते लोगों को पानी के लिए फजीहत उठानी पड़ रही है.कुलर, एसी की बढ़ी बिक्री :
भीषण गर्मी दुकानदारों को मुनाफा कमाने का खूब मौका मिल रहा है. कपड़ा बाजार से लेकर इलेक्ट्रानिक सामान और शीतल पेय आदि की दुकानों पर कदम रखने के लिए जगह नहीं है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. बाजार में कई प्रोडक्ट मिल भी नहीं रहे हैं.सेहत का रखें ख्याल:
मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव को देखते हुए चिकित्सक डॉ प्रभाकर सिंह ने लोगों को सेहत का खास ख्याल रखने के लिए सचेत किया है. धूप में काफी देर रहने के बाद एकाएक ठंडा पानी पीने से बचने को कहा गया है. इससे हीटस्ट्रोक का खतरा हो सकता है. कोशिश करें कि बाहर निकलते समय शरीर सिर से पांव तक ढककर रखें. बाहर खुली चीजों का सेवन कम करें. बासी और मसालेदार भोजन नहीं करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है