नये रूट प्लान के साथ ट्रैफिक सिस्टम होगा कंट्रोल
शहर में अतिक्रमण हटाकर रोड को किया बड़ा, सोमवार से लागू होगा नया सिस्टम
नवादा नगर. शहरी इलाकों में सुचारु यातायात में अतिक्रमण बड़ी बाधा है. शहर की सड़कें अतिक्रमण की भेंट चढ़ जा रही हैं. सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ने पर यातायात व्यवस्था बेपटरी हो जाती है. इसको लेकर यातायात प्रशासन सहित जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी को मद्देनजर गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसमें शहर के विजय बाजार, फूल मंडी रोड, ठाकुरवाड़ी रोड होते हुए मेन रोड, पुरानी खुरी नदी पुल पर और पुल पार में सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण है बड़ी समस्या: यातायात व्यवस्था में अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या है. शहर का कोई ऐसा रोड नहीं है, जिस पर अतिक्रमण नहीं हो, मेन रोड की मुख्य दो गली है. नायक गली व फल वाली गली में तो लोग पैदल तक नहीं आ जा सकते है. अतिक्रमण की वजह से लाल चौक से पुरानी खुरी नदी पुल होते पार नवादा-गया रोड तक वाहन रेंगते हुए जाते है. इसके अलावा अस्पताल रोड स्टेशन रोड सोनार पट्टी रोड भगत सिंह पर अतिक्रमण होने के नाते लोगों को जाम में फंसकर जूझना पड़ता है. इसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है. नये ट्रैफिक रूट पर 17 जून से चलेंगी गाड़ियां: इसे लेकर यातायात पुलिस ने शहर में चल रहे हैं, वहां को हर सड़कों पर नये ट्रैफिक नियम लागू किये जा रहे है. इसमें पहले से जो ट्रैफिक नियम और वन वे लागू था, वह हटा दिया जायेगा. सोमवार 17 जून से नये ट्रैफिक नियम लागू कर देने की संभावना है, जो इस प्रकार रहेंगे. तीन पहिया वाहन का परिचालन: इंदिरा चौक से आने वाली इ-रिक्शा विजय बाजार से होते हुए भगत सिंह चौक तक जायेगी. इंदिरा चौक से सद्भावना चौक की ओर जानेवाली इ-रिक्शा विजय बाजार, कलाली रोड होते हुए सद्भावना चौक जायेगी.सद्भावना चौक की ओर से आनेवाली इ-रिक्शा बाइपास होते हुए बाबा के ढावा के पास से गोंदापुर होते हुए भगत चौक जायेगी. केंदुआ बायपास की ओर से आनेवाली इ-रिक्शा पीएनबी एटीएम गली से होते हुए इंदिरा चौक जायेगी. चारपहिया वाहन का परिचालन: इंदिरा चौक से आने वाली चारपहिया वाहन, जो विजय बाजार थाना रोड होते हुए भगत सिंह चौक जायेगी. इंदिरा चौक से सद्भावना चौक की ओर जानेवाली चार पहिया वाहन प्रजातंत्र चौक से होते हुए लाल चौक-पुरानी खुरी पुल होते हुए सद्भावना चौक ओर जायेगी. सद्भावना चौक व मस्तानगंज की ओर से आनेवाली चार पहिया वाहन खुरी नदी पुराना पुल होते हुए प्रजातंत्र चौक से विजय बाजार होते हुए शहिद भगत सिंह चौक जायेगी. जिन वाहनों को इंदिरा चौक जाना हो वह प्रजातंत्र चौक से दाहिने मुड़कर जाना होगा.आकस्मिक एवं अनिवार्य सेवाओं के वाहन इंदिरा चौक आयेगी, वह प्रजातंत्र चौक से प्रसाद बिगहा होते हुए भगत सिंह जायेगी. यहां वाहनों की पार्किंग वर्जित: तीन नंबर रेलवे गुमटी से प्रजातंत्र चौक-विजय बाजार से पुराना खुरी पुल, विजय बाजार से सद्भावना चौक तक प्रजातंत्र चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक किसी वाहन का पार्किंग वर्जित होगा. पार्किंग की यहां है व्यवस्था कन्हाई इंटर विद्यालय के सामने स्थित स्थान, नगर थाना के अवस्थित स्थान, नगर भवन के अवस्थित पार्किंग स्थल, हरिशचंद्र स्टेडियम के सामने पश्चिम अवस्थित मैदान को पार्किंग स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है. क्या कहते हैं अधिकारी यदि उक्त आदेश का उल्लंघन करते हैं, तो उनके विरूद्ध नियमानुकुल कार्रवाई की जायेगी. सोमवार 17 जून से इस नियम को लागू किया जायेगा. आगे चलकर सुविधा अनुसार यातायात में बदलाव भी हो सकता है. बड़े वाहनों को मेन रोड में जाने पर रोक रहेगी. परिवहन प्रसाद बीघा होते हुए बाईपास को जायेगी. अखिलेश कुमार, सदर एसडीओ नवादा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है